6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs BAN: स्पिन गेंदबाजों का दिखेगा जलवा, ऐसी होगी एडीलेड की पिच

IND vs BAN: एडीलेड की पिच हमेशा से गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुई है। यहां दोनों टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी। बांग्लादेश और भारत दोनों टीमों में स्पिन गेंदबाजों की कोई कमी नहीं है। ऐसे में मुक़ाबला काटे की टक्कर का होगा।

2 min read
Google source verification
pitch.png

India vs bangladesh playing 11 team prediction: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 35वां मुक़ाबला भारत और बांग्लादेश के बीच द एडीलेड ओवल में खेला जाएगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम का सुपर-12 का यह मैच काफी महत्वपूर्ण है। भारत को पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इससे टीम इंडिया का समीकरण थोड़ा तो बिगड़ा, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ आज जीत से राह आसान हो जाएगी।

ऐसी है एडीलेड की पिच -
एडीलेड की पिच हमेशा से गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुई है। यहां दोनों टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी। पहले खेलने वाली टीम की नज़रें 160 से ऊपर के स्कोर पर रहेगी। यहां धीमी गति के गेंदबाज मैच का रुख बदल सकते हैं, क्योंकि यहां की पिच स्पिन के लिए मददगार होती है। बांग्लादेश और भारत दोनों टीमों में स्पिन गेंदबाजों की कोई कमी नहीं है। ऐसे में मुक़ाबला काटे की टक्कर का होगा।

हेड टू हेड
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 11 में से 10 मैच जीते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में 3 बार आमना-सामना हुआ है। तीनों बार भारत जीता है। एडिलेड में 8 टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 बार जीत हासिल की है। दूसरी बार बैटिंग करने वाली टीम 4 बार जीती है। पहली पारी का औसत स्कोर 155 है। दूसरी पारी का औसत स्कोर 144 है।

अमेजिंग फ़ेक्ट्स -
रविचंद्रन अश्विन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। एडिलेड में उनसे जरुर चमत्कार की उम्मीद होगी। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार है। वह 9 गेंद में उन्हें 2 बार आउट कर चुके हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 -
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश - शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शांतो, सौम्य सरकार, लिटन दास, आफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), यासिर अली, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद।