scriptIND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 12 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरुआत, करीब एक साल बाद विराट, बुमराह, रोहित दिख सकते हैं एक साथ खेलते हुए | India vs England 1st odi 12 july virat kohli rohit sharma jasprit bumrah | Patrika News

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 12 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरुआत, करीब एक साल बाद विराट, बुमराह, रोहित दिख सकते हैं एक साथ खेलते हुए

locationनई दिल्लीPublished: Jul 11, 2022 02:02:37 pm

Submitted by:

Mohit Kumar

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होने जा रही है। इस सीरीज में पूर्व कप्तान विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और कप्तान रोहित शर्मा एक साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

virat kohli rohit sharma jasprit bumrah

Virat Kohli, Rohit Sharma Jasprit Bumrah

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच T-20 सीरीज के घमासान के बाद, अब 12 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। यह मैच कल ओवल मैदान लंदन में खेला जाएगा। T20 सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से शानदार जीत दर्ज की थी तो आखिरी मुकाबले को इंग्लैंड ने जीत कर क्लीन स्वीप होने से खुद को बचाया।

3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत में भारतीय टीम में भी कई पूर्व खिलाड़ियों वापसी होने जा रही है जिसमें शिखर धवन और मोहम्मद शमी शामिल हैं। वहीं पहले टी20 वनडे मुकाबले में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह एक साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं जो पिछले साल जो पिछले 2 साल से एक साथ कोई भी सीरीज नहीं खेले हैं।
रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह लगभग पिछले ढाई साल से एक साथ क्रिकेट नहीं खेल सके हैं। बीच में तो कोविड ने प्रभाव दिखाया लेकिन पिछले 2 सालों में भारतीय टीम ने मात्र 6 वनडे मुकाबले ही खेले हैं। इस हिसाब से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बीसीसीआई वनडे को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं है। वह T20 वर्ल्ड कप और आईपीएल जैसे टूर्नामेंट को लेकर काफी ज्यादा व्यस्त है।

यह भी पढ़ें

2 खिलाड़ी जिन्होंने 1990 के दशक में किया था क्रिकेट डेब्यू, लेकिन अब तक खेल रहें हैं क्रिकेट


साथ ही इस साल T20 वर्ल्ड कप भी होना है इस वजह से टीम इंडिया T20 पर ज्यादा ध्यान देने पर लगी हुई है। वहीं आखिरी बार ये तीनों खिलाड़ी 19 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक साथ खेले थे। उसके बाद से यह तीनों खिलाड़ी एक साथ नहीं खेले हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में, यह तीनों खिलाड़ी भारतीय टीम की रणनीति का मुख्य हिस्सा होंगे। अगर इनके प्रदर्शन में सुधार हुआ तो भारतीय टीम जरूर इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करेगी।
India ODI Squad Against England 2022: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें

Virat Kohli: विराट कोहली पर कपिल देव के कंमेंट पर उस्मान ख्वाजा ने ली चुटकी, कहा ‘अच्छी बात है’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो