scriptIND vs ENG Live Streaming: सोनी लीव एप पर नहीं आएगी इंग्लैंड और भारत की टेस्ट सीरीज, इस OTT प्लेटफॉर्म ने खरीदे स्ट्रीमिंग के राइट्स | India Vs England 2025 Test Series Live Streaming Jiohotstar Digital Media Rights no sony Liv app | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG Live Streaming: सोनी लीव एप पर नहीं आएगी इंग्लैंड और भारत की टेस्ट सीरीज, इस OTT प्लेटफॉर्म ने खरीदे स्ट्रीमिंग के राइट्स

ENG vs IND Test: इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज अब जियोहॉटस्टार पर भी उपलब्ध होगी। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो स्टार के बीच एक महत्वपूर्ण डिजिटल समझौता हुआ है, जिसके तहत इस सीरीज़ की स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर भी उपलब्ध होगी।

भारतMay 26, 2025 / 12:42 pm

Siddharth Rai

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। (photo – cricbuzz)

India Vs England test Series, Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के ठीक बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। जहां टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नए साइकल की शुरुआत होगी। इस टेस्ट सीरीज़ के टीवी राइट्स पहले से ही सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। अब जियोहॉटस्टार ने भी इस सीरीज़ के डिजिटल राइट्स में दिलचस्पी दिखाते हुए सोनी के साथ एक समझौता किया है।
क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज अब जियोहॉटस्टार पर भी उपलब्ध होगी। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो स्टार के बीच एक महत्वपूर्ण डिजिटल समझौता हुआ है, जिसके तहत इस सीरीज़ की स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर भी उपलब्ध होगी।
पिछले एक महीने से दोनों नेटवर्क्स के बीच बातचीत चल रही थी। माना जा रहा है कि बीते 24 घंटों में इस बातचीत का सकारात्मक नतीजा निकल आया है। इस समझौते के तहत सोनी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच दिखाने के लिए सब-लाइसेंस देने पर हामी भर दी है। हालांकि, टीवी पर प्रसारण के सारे अधिकार सोनी ने अपने पास ही रखे हैं। अब यह क्रिकेट सीरीज सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी दिखाई जाएगी।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन
यह भी माना जा रहा है कि सोनी और जियो स्टार के बीच हुआ मौजूदा समझौता आगामी व्हाइट-बॉल सीरीज को भी कवर करता है। इसी साल भारत को इंग्लैंड में तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, और इन आठ मैचों का प्रसारण अधिकार भी जियो स्टार के पास रहेगा।
सोनी ने पिछले साल इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ आठ साल का समझौता किया था, जो साल 2031 तक वैध रहेगा। इस करार के तहत इंग्लैंड क्रिकेट टीम की सभी सीरीज़ के प्रसारण का विशेष अधिकार सोनी को मिला है। मौजूदा समझौते में जियो, स्टार और सोनी के बीच बनी सहमति में ECB की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG Live Streaming: सोनी लीव एप पर नहीं आएगी इंग्लैंड और भारत की टेस्ट सीरीज, इस OTT प्लेटफॉर्म ने खरीदे स्ट्रीमिंग के राइट्स

ट्रेंडिंग वीडियो