क्रिकेट

IND vs ENG 2nd ODI Live Streaming: भारत सीरीज पर जमाएगा कब्जा या इंग्लैंड करेगा पलटवार? जानें कब और कहां देखें दूसरा वनडे

IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाना। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से शिकस्त देकर 1-0 की बढ़त बनाई हुई है।

2 min read
Feb 09, 2025

India vs England, 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। भारत ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम पर 4 विकेट से जीत के बाद 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सीरीज में जहां लगातार दूसरी जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी, वहीं जोस बटलर के नेतृत्व में खेल रही इंग्लैंड की टीम पलटवार कर बराबरी करने को बेताब होगी।

IND vs ENG ODI: हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 108 वनडे मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में भारत का पलड़ा इंग्लैंड पर भारी रहा है। भारत को इंग्लैंड से कुल 59 वनडे मैच में जीत और 44 मुकाबलो में हार मिली है, जबकि 2 मैच टाई और 3 मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकल सका है।

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने अपने घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड से कुल 53 वनडे खेले हैं, जिसमें उसे 35 मैच में जीत और 17 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच टाई रहा है।

IND vs ENG 2nd ODI कब और कहां खेला जाएगा?

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में 9 फरवरी को खेला जाएगा।

IND vs ENG 2nd ODI मैच कितने बजे से शुरू होगा?

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 1ः30 बजे से शुरू होगा।

IND vs ENG 2nd ODI को टीवी पर कहां देखें?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

IND vs ENG 2nd ODI मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकेंगे।

दोनों स्क्वाड इस प्रकार हैं-

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, बेन डकेट, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल राशिद, जो रूट और मार्क वुड।

Updated on:
10 Feb 2025 08:27 pm
Published on:
09 Feb 2025 07:56 am
Also Read
View All

अगली खबर