17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG, 4th T20 Highlights: इंग्लैंड को 15 रन से हरा भारत ने सीरीज में 3-1 से जमाया कब्जा, हर्षित राणा ने डेब्यू में झटके तीन विकेट

IND vs ENG: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 181 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 19.4 ओवर में सिर्फ 166 रन ही बना सका।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Jan 31, 2025

India vs England, 4th T20 Highlights: तेज गेंदबाज हर्षित राणा की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से भारत ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मुक़ाबले में इंग्लैंड को 15 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है। हर्षित राणा इस मैच में कनकशन सब्सीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतरे और यह उनका डेब्यू मैच था।

182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए फिल सॉल्ट और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 62 रन जोड़े। छठें ओवर में रवि बिश्नोई ने बेन डकेट को सूर्यकुमार के हाथों कैच आउटकर भारत को पहली सफलता दिलाई। बेन डकेट ने 19 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली। अगले ही ओवर में अक्षर पटेल ने फिल सॉल्ट (23) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।

लियम लिविंगस्टन (नौ), जेकब बेथेल (छह) और ब्राइडन कार्स (शून्य) पर आउट हुये।हैरी ब्रूक को वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया। हैरी ब्रूक 26 गेंदों मे पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक (51) रन बनाये। 19वें ओवर में हर्षित राणा ने जेमी ओवर्टन (19) को बोल्ड कर इंग्लैंड की मैच जीतने की उम्मीद को खत्म कर दिया। 20वें ओवर में चौथी गेंद पर अर्शदीप ने साकिब महमूद (एक) को आउट कर इंग्लैंड की पारी का 166 के स्कोर पर अंत कर दिया।
भारत के लिए रवि बिश्नोई और हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट लिये। वरुण चक्रवर्ती दो विकेट मिले। अक्षर पटेल और अर्शदीप ने एक-एक बल्लेबाज आउट किया।

इससे पहले आज यहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र 12 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिये। संजूसैमन (एक), तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये। ऐसे संकट के समय में रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा ने पारी को संभालने का प्रयास किया।

आठवें ओवर में आदिल रशीद ने अभिषेक शर्मा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाते हुए (29) रनों की पारी खेली। 11वें ओवर में ब्राइडन कार्स रिंकू सिंह को आउट किया। रिंकू सिंह ने 26 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से (30) रन बनाये। इसके बाद हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे की जोड़ी ने आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए भारत की मैच में वापसी कराई।

हार्दिक पंड्या ने 30 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाते हुए (53) रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्हें 18वें ओवर में जेमी ओवर्टन ने आउट किया। अक्षर पटेल (पांच) रन पर आउट हुये। शिवम दुबे को मैच की आखिरी गेंद पर जॉस बटलर ने रन आउट किया। शिवम दुबे ने 34 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाते हुए (53) रन बनाये। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 181 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद ने तीन विकेट लिये। जेमी ओवर्टन को दो विकेट मिले। आदिल रशीद और ब्राइडन कार्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।