31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत का रिकॉर्ड शर्मनाक: 141 साल में नहीं मिली एक भी जीत, 9 मैचों में दो बार पारी से हारा

IND vs ENG: ओल्ड ट्रैफर्ड के 141 साल पुराने टेस्ट इतिहास में भारत यहां आज तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है। इस मैदान पर भारत ने 9 मुक़ाबले खेले हैं और कई बार मैच ड्रा भी कराया है, लेकिन उसे जीत हासिल नहीं हुई है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Jul 17, 2025

England vs India Test History

England vs India Test History: इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट में भारतीय टीम। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

India vs England Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियाम में खेला जाएगा। 23 जुलाई से शुरू होने वाला यह टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है, क्योंकि ओल्ड ट्रैफोर्ड का मैदान भारत के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं रहा है।

ओल्ड ट्रैफोर्ड में भारत ने नहीं जीता मैच

ओल्ड ट्रैफर्ड के 141 साल पुराने टेस्ट इतिहास में भारत यहां आज तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है। इस मैदान पर भारत ने कई बार जीत के करीब पहुंचने की कोशिश की, लेकिन अंत में हार या ड्रॉ ही हाथ लगा। एजबेस्टन में भारत ने 9 मुक़ाबले खेले हैं, इनमें से चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पांच मुक़ाबले ड्रा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि इन चार हार में दो बार भारत पारी के अंतर से हारा है।

ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत का इतिहास

भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड में पहला टेस्ट 1936 में खेला था और तब से अब तक 9 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है। इन 9 मुकाबलों में भारत को 1952, 1959, 1974 और 2014 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 1936, 1946, 1971, 1982 और 1990 में मैच ड्रा रहे हैं।

भारत ने कब - कब खेले मैच

इस मैदान पर भारत नें पहला मुक़ाबला 1936 में खेला था तब मुक़ाबला ड्रा रहा था। भारत ने दूसरा मुक़ाबला 1946 में खेला था, यह मैच भी ड्रा पर खत्म हुआ था। तीसरा मुक़ाबला 1952 में खेला, इस मैच में भारत को पारी को 207 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 1959 में भारत चौथी बार मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में भिड़ा, इस मैच में उन्हें 171 रनों से हार का सामन करना पड़ा।

क्रमांकवर्षपरिणामभारत की हार/जीत का अंतर
11936ड्रॉ
21946ड्रॉ
31952इंग्लैंड जीतापारी और 207 रन से
41959इंग्लैंड जीता171 रन से
51971ड्रॉ
61974इंग्लैंड जीताएक पारी और 113 रन से
71982ड्रॉ
81990ड्रॉ
92014इंग्लैंड जीतापारी और 54 रन से

इसके बाद 1971 में खेला गया मुक़ाबला ड्रा रहा। वहीं 1974 में एक बार फिर इंग्लैंड ने उन्हें 113 विकेट से हराया। 1982 और 1990 में खेले गए मैच भी ड्रा साबित हुए। इसके बाद 24 साल तक यहां कोई मैच नहीं खेला गया। 2014 में फिर एक बार भारत और इंग्लैंड का यहां सामना हुआ। इंग्लैंड ने इस मैच में पारी और 54 रन से जीत दर्ज़ की।

एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी का हाल -

इस सीरीज का पहला मुक़ाबला लीड्स में खेला गया था। जिसे इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत लिया था। दूसरा मुक़ाबला एजबेस्टन में खेला गया। यहां भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए सीरीज में जोरदार वापसी की। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की एजबेस्टन में पहली जीत थी। वहीं लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में एक बार फिर भारत की हार का सामना करना पड़ा। भारत इस सीरीज में 2-1 से पिछड़ रहा है।