Ind vs Eng 4th test Records: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में हारी हुई बाजी ड्रॉ करा दी है। इस हाईवोल्टेज मैच में भारत के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं।
Ind vs Eng 4th test Records: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया है। मैच के आखिरी दिन एक समय जब केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल आउट हुए तो टीम इंडिया हारती नजर आ रही थी, लेकिन वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा दोनों शानदार शतक लगाते हुए मैच को ड्रॉ करा दिया। इन दोनों के बीच 203 रन की साझेदारी हुई। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 425 रन बनाए। वहीं, जडेजा 107 और सुंदर 101 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। इसके साथ ही इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं।
यह पहली बार है जब भारत ने किसी टेस्ट मैच की तीसरी या चौथी पारी में तीन व्यक्तिगत शतक बनाए हैं।
451/8 दिन - भारत बनाम वेस्टइंडीज, चेन्नई, 1983
443/7 दिन - वेस्टइंडीज बनाम भारत, कानपुर, 1958
425/4 दिन - भारत बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2025
476/4, 180 ओवर में बनाम न्यूज़ीलैंड, नेपियर, 2009
318/4, 148 ओवर में बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1979
यह पहली बार है जब चार भारतीय बल्लेबाजों (गिल, राहुल, पंत, जडेजा) ने एक टेस्ट सीरीज़ में 400 से ज़्यादा रन बनाए हैं।
वाशिंगटन सुंदर ने इन चार टेस्ट मैचों में भारत की ओर से 11वां व्यक्तिगत शतक लगाया, जो किसी सीरीज़ में भारत की ओर से संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा है। इससे पहले उन्होंने 1978/79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर 11 शतक लगाए थे।
7* - भारत बनाम इंग्लैंड, 2025 (विदेश में)*
6 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1920/21 (घर में)
6 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1948 (विदेश में)
6 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1989 (विदेश में)
13 - जो रूट
12 - इयान बॉथम
12 - बेन स्टोक्स
10 - केविन पीटरसन
10 - स्टुअर्ट ब्रॉड
बेन स्टोक्स एक टेस्ट सीरीज़ में 300 से ज़्यादा रन बनाने और 15 से ज़्यादा विकेट लेने वाले पहले इंग्लैंड कप्तान हैं।