6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत-इंग्लैंड के बीच पहले T-20 मैच में बने 6 प्रमुख रिकॉर्ड्स पर एक नजर

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में धमाकेदार जीत हासिल की। टीम इंडिया ने बल्लेबाजी और गेंंदबाजी दोनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीत लिया। इस टी-20 मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड भी बने। खासतौर पर कप्तान रोहित शर्मा ने वापसी के बाद कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम किए।

2 min read
Google source verification
india vs england first t20i stat and record rohit sharma Hardik Pandya

टीम इंडिया ने जीता पहला मुकाबला

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला साउथेम्प्टन में खेला गया। पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 50 रनों से जीत हासिल की। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णया लिया। टीम ने 8 विकेट नुकसान पर 198 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवर में 148 रन ही बना पाई। हार्दिक पांड्या को शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत ने 1-0 की बढ़त अब इस सीरीज में बना ली है। अगले दो टी-20 में अब विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत की वापसी भी हो जाएगी। रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।


टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहले टी-20 मैच में बने रिकॉर्ड्स

1) टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने हजार रन पूरे कर लिए हैं। रोहित अब विराट कोहली और धोनी के बाद टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।

2) रोहित ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने टी-20 में सबसे तेज हजार रन बनाए है। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। विराट ने बतौर कप्तान 30 पारियों में ये कारनामा किया था। रोहित ने ये उपलब्धि 29 पारियों में हासिल की।

3) टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की ये लगातार 13वीं जीत है। जब से रोहित फुल टाइम कप्तान बने हैं वो एक भी टी-20 मैच नहीं हारे हैं। लगातार इतने मुकाबले बतौर कप्तान जीतने वाले वो पहले खिलाड़ी बन गए है।

4) हार्दिक पांड्या ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। वो एक मुकाबले में हाफ सेंचुरी लगाने और चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए है। इससे पहले ये रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम था। उन्होंने हाफ सेंचुरी के अलावा तीन विकेट लिए थे।

यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन से भारत ने पहले T-20 में इंग्लैंड को 50 रन से रौंदा, सीरीज में 1-0 की बढ़त

5) इंग्लैंंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। आदिल रशीद को उन्होंने पीछे छोड़ दिया है। जॉर्डन के 82 और आदिल रशीद के 81 विकेट हो गए है।

6) अर्शदीप सिंह ने इस टी-20 मैच में अपना डेब्यू किया। उन्होंने पहला ही ओवर अपना मेडन फेंका। अब वो अपने डेब्यू मैच में पहला ओवर मेडन फेंकने वाले दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए है।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग