क्रिकेट

Adelaide Weather : भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच के दौरान एडिलेड छाए रहेंगे बादल, बारिश को लेकर हुई ये भविष्यवाणी

IND vs ENG Semi final T20 World Cup 2022 : भारत के साथ ही इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम भी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। 10 नवंबर को एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस विश्व कप में बारिश के चलते भी कई मैच रद्द हुए हैं। जानिए भारत-इंग्लैंड के सेमीफाइनल मैच के दिन एडिलेड का मौसम कैसा रहेगा?

2 min read
भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच के दिन एडिलेड छाए रहेंगे बादल।

India vs England Semi Final Weather Report : टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री की है। भारत के साथ ही इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम भी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। इनमें से दो टीमों के बीच 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और वर्ल्ड चैंपियन कौन होगा यह पता चल जाएगा। इससे पहले 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड तो 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके बाद विश्व विजेता की तस्वीर कुछ साफ हो जाएगी। इस विश्व कप में बारिश के चलते भी कई मैच रद्द हुए हैं। ऐसे में भारत-इंग्लैंड के सेमीफाइनल मैच के दिन मौसम कैसा रहेगा, यह जाने के लिए लोग उत्सुक होंगे।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में मौसम कब करवट बदल ले कुछ कहा नहीं जा सकता। इसी वजह से टी20 वर्ल्ड कप के कुछ मैच रद्द हो गए तो कई बारिश से प्रभावित हुए हैं। मौसम विभाग की मानें तो 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में भारत और इंग्लैंड मैच को लेकर फैंस के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। हालांकि मैच के दिन आसमान में बादल जरूर छाए रहेंगे।

बिना खेले भी फाइनल में पहुंच सकता है भारत

सेमीफाइनल या फिर फाइनल मैच के दौरान बारिश होती भी है तो उसके लिए पहले से रिजर्व डे रखा गया है। बारिश की स्थिति में रिजर्व डे के दिन मैच कराया जा सकता है। वहीं अगर बारिश की वजह से रिजर्व डे के दिन भी खेल नहीं होता है तो ऐसे में टॉप पर रहने वाली टीम को लाभ मिलेगा। यानी भारत बिना खेले ही फाइनल में प्रवेश कर जाएगा।

यह भी पढ़े - इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने पर फूटा सहवाग का गुस्सा

बारिश के कारण बड़ी टीमों का हुआ नुकसान

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के कई मुकाबलों में बारिश ने खलल डाली है, जिससे कई बड़ी टीमों को नुकसान हुआ है। इसमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका भी शामिल हैं। अगर बारिश के चलते इनके मैच रद्द न होते तो ये दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी होती। दक्षिण अफ्रीका जहां जिम्बाब्वे के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल करने से बारिश के चलते चूक गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी इंग्लैंड से बारिश के चलते नहीं खेल सका।

यह भी पढ़े - सानिया और मलिक लेंगे तलाक!, टेनिस स्टार ने सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट

Published on:
08 Nov 2022 04:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर