
India vs Ireland 1st T20 Live Streaming: भारत और आयरलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचो की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला आज डबलिन के द विलेज मैदान में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली करारी हार के बाद अब भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ जोरदार वापसी करना चाहेगी। इस दौरे के लिए चुने गए ज़्यादातर खिलाड़ी 19वें एशियन गेम्स में खेलते दिखाई देंगे।
इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे। बुमराह करीब एक साल बाद टीम में लौटे हैं। वह पिछले काफी समय से चोटिल चल रहे थे। बुमराह के लिए यह सीरीज एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप के लिए उनकी फिटनेस की परीक्षा होगी। इसके अलावा विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पर भी सबकी नज़रें रहेंगी। सैमसन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन टी20 में कुछ खास नहीं कर पाये थे। ऐसे में इस सीरीज में उनसे काफी उम्मीदें होंगी। उनके पास एशिया कप के साथ-साथ विश्व कप टीम में अपनी दावेदारी मजबूत करने का अच्छा अवसर है।
इसके अलावा आईपीएल के जरिए दुनिया की निगाहों में आने वाले अलीगढ़ के रिंकू सिंह, विदर्भ के जितेश शर्मा और एशियन गेम्स में भारतीय टीम के कप्तान ऋतराज गायकवाड़ के प्रदर्शन पर भी सबकी नज़रें होंगी। इस सीरीज में सिर्फ बुमराह ही नहीं बल्कि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। एशिया कप के लिए चयनकर्ताओं की निगाहें प्रसिद्ध पर भी होंगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 -
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, मार्क अडायर, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, बेंजामिन व्हाइट।
Published on:
18 Aug 2023 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
