
India tour of Ireland 2022 (Photo Credit-Joy E bike)
India vs Ireland: भारतीय क्रिकेट टीम 2 मैचों की T20 सीरीज के लिए आयरलैंड पहुंच चुकी है। इस समय भारत की सीनियर टीम इंग्लैंड दौरे पर है जहां उसे टेस्ट वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है तो वहीं भारत की दूसरे दर्जे की टीम आयरलैंड दौरे पर है। दो मैचों की T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया आयरलैंड पहुंच चुकी है। इस सीरीज के दो मुकाबले 26 और 28 जून को आयरलैंड के डबलिन में खेले जाएंगे। दोनों ही मैचों का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क पर होगा लेकिन इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी इन दो मुकाबलों का सीधा प्रसारण देख पाएंगे, जो डीडी फ्री डिश पर फ्री में उपलब्ध हैं
आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है। बता दें कि हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) को आईपीएल टाइटल जिताया था। वहीं आयरलैंड के खिलाफ चुनी गई टीम में ज्यादातर खिलाड़ी वही है जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में चुने गए थे हालांकि सूर्यकुमार यादव और राहुल त्रिपाठी नया नाम है। इस दौरे पर भारतीय टीम के कई युवा खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं जिसमें उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और राहुल त्रिपाठी शामिल हैं।
2 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम
India t20 squad against Ireland 2022: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान) ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक
यह भी पढ़ें - PCB प्रमुख Ramiz Raza अगली ICC मीटिंग में IPL के बढ़े हुए समय को देंगे चुनौती, कहा हमारा तो कलेंडर ही बिगड़ गया!
Published on:
24 Jun 2022 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
