14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Cup 2023: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत! अलग रणनीति बनाने में जुटी टीम इंडिया

सेमी-फ़ाइनल में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है। इस वर्ल्ड कप से पहले भारत सात बार सेमी-फाइनल में पहुंचा है। जिसमें से सिर्फ तीन बार उन्होंने फाइनल खेला है। भारत 1983, 1987, 1996, 2003, 2011, 2015 और 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है।

2 min read
Google source verification
ind_vs_nz.png

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का लीग स्टेज लगभग खत्म होने की कगार पर है। सेमीफाइनल की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। भारत पहली ही वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना चुका है और अब चैंपियन बनने की राह में सबसे बड़ी बाधा नॉकआउट की चुनौती पार करना है। भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं जबकि न्यूजीलैंड ने भी लगभग अंतिम-चार का टिकट हासिल कर लिया है। हालांकि पाकिस्तान की टीम के पास भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है लेकिन उसकी राह काफी मुश्किल है।

सेमीफाइनल में अब भारतीय टीम की भिड़ंत 15 नवंबर को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ होनी तय है, जिसके खिलाफ पिछले 10 सालों में उसका नॉकआउट मुकाबलों में बेहद ही खराब रेकॉर्ड रहा है। ऐसे में टीम नॉकआउट के चक्रव्यूह को तोडऩे के लिए नई रणनीति पर काम कर रही है।

2013 के बाद कीवी टीम से हारे दो नॉकआउट मुकाबले
2019 : में न्यूजीलैंड ने वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में हराया
2021 : में टेस्ट चैंपियनशिप में कीवी टीम से मिली शिकस्त

भारतीय टीम ने आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में आखिरी बार 2013 में आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद से टीम इंडिया ने आठ नॉकआउट मुकाबले खेले और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा। खास बात यह रही कि इस दौरान टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से भी दो नॉकआउट मुकाबले खेले और दोनों में उसे शिकस्त मिली। कीवी टीम ने 2019 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में और 2021 के आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बारतीय टीम को हराया।

इस तरह टीम इंडिया कीवी टीम से निपटेगी...
मानसिक दबाब से उबरेगी :
भारतीय टीम 2019 में न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में मिली हार से उबर गई है। टीम नए सिरे से शुरुआत करने मैदान पर उतरेने और बिना किसी दबाव से कीवी टीम का सामना करने के लिए तैयार है।

मनोबल बढ़ा हुआ है
टीम इंडिया ने इस विश्व कप के लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी। यही नहीं, भारत लगातार आठ मैच जीतकर तालिका में शीर्ष पर है। ऐसे में भारतीय टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है।

घर में टीम का दमदार रेकॉर्ड
भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर खेलने का भी फायदा मिलेगा। भारत ने साल 2023 में न्यूजीलैंड से अपने घर में चार वनडे खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। यही नहीं, भारत ने इस साल घर में कुल 26 वनडे खेले और 22 जीते।

अनुभव का फायदा मिलेगा
कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, लोकेश राहुल जैसे अनुभवी बल्लेबाज उस टीम का भी हिस्सा थे, जो न्यूजीलैंड से 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में हारी थी। ऐसे में ये खिलाड़ी जानते हैं कि अब कैसे कीवी टीम से निपटना है। इनके अनुभव का फायदा मिलेगा।