8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs PAK, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के सामने भारत का बुरा हाल, 5 मैचों में मात्र इतने जीती है टीम इंडिया

IND vs PAK, Head to Head: भारत और पाकिस्तान अबतक चैंपियंस ट्रॉफी में अबतक पांच बार आमने सामने आए हैं। इसमें से तीन बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज़ की है। वहीं भारत के खाते में मात्र दो मुक़ाबले आए हैं।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Feb 17, 2025

T20 World Cup 2024, IND vs PAK Live Streaming Details

India vs Pakistan, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव के चलते इस बार यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है। ऐसे में भारत अपने सभी मुक़ाबले दुबई में खेलेगा। पिछले कुछ आईसीसी टूर्नामेंट की तरह इस बार भी भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं और दोनों देशों के बीच यह हाईवोल्टेज मुक़ाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। ऐसे में आइये इस मैच से पहले नज़र डालते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के रिकॉर्ड पर।

हेड टू हेड आंकड़ों में पाकिस्तान का पडला भारी है। भारत और पाकिस्तान अबतक चैंपियंस ट्रॉफी में अबतक पांच बार आमने सामने आए हैं। इसमें से तीन बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज़ की है। वहीं भारत के खाते में मात्र दो मुक़ाबले आए हैं। ऐसे में भारत 23 फरवरी को होने वाले इस मैच को जीत हिसाब बराबर करना चाहेगा।

भारत vs पाकिस्तान, बर्मिंघम 2004
चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार 2004 में भारत और पाकिस्तान का आमना सामना हुआ। इस मैच को पाकिस्तान ने तीन विकेट से जीता था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 34 ओवर में 106 रन पर छह विकेट खो दिये थे। हालांकि, राहुल द्रविड़ (67) और अजीत आगरकर (47) की पारियों ने भारत को किसी तरह 200 रन तक पहुंचाया था। जवाब में, इरफान पठान की शुरुआती तीन विकेटों ने पाकिस्तान को मुश्किल में डाला था। लेकिन फिर इंज़ामाम-उल-हक़ (41) और मोहम्मद यूसुफ (नाबाद 81) की बेहतरीन पारियों की मदद से पाकिस्तान ने यह मैच 49.2 ओवर में जीत लिया था।

भारत vs पाकिस्तान, सेंचुरियन 2009
दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला हुआ। इस मुक़ाबले को भी पाकिस्तान ने 54 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया। सेंचुरियन में खेले गए इस मैच में शोएब मलिक ने बेहतरीन शतक लगाते हुए पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शोएब मलिक (128) और मोहम्मद यूसुफ (87) की शानदार पारियों की बदौलत 50 ओवरों में 302 रन बनाए थे। भारत के लिए आशीष नेहरा ने चार विकेट चटकाए थे। जवाब में भारतीय टीम 44.5 ओवर में मात्र 248 रन पर ढेर हो गई। भारत के लिए गौतम गंभीर (57) और राहुल द्रविड़ (76) ने अर्धशतक लगाए। वहीं सुरेश रैना मे 46 रनों की पारी खेली।

भारत vs पाकिस्तान, बर्मिंघम 2013
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में तीसरी बार भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला हुआ। इस बार भारत ने यह मुक़ाबला 8 विकेट से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम मात्र 165 रनों पर समेट गई। बारिश के कारण मैच बाधित हुआ, और भारत को 22 ओवर में 102 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया। भारत ने इसे 19.1 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। शिखर धवन ने 48 और विराट कोहली 22 रनों की पारी खेली थी।

भारत vs पाकिस्तान, बर्मिंघम 2017
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला दो बार हुआ। पहली बार दोनों टीम लीग स्टेज में भिड़ीं। बारिश से वधित इस मैच में भारत ने डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से पाकिस्तान को 124 रन से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए रोहित शर्मा (91) और शिखर धवन (68) ने पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की। इसके बाद विराट कोहली ने नाबाद 81 रन बनाए, जबकि युवराज सिंह ने 32 गेंदों में तेजतर्रार 53 रन जोड़े, जिससे भारत ने 38 ओवर में तीन विकेट खोकर 319 का स्कोर खड़ा किया। बारिश के चलते पाकिस्तान की पारी 41 ओवर की कर दी गई। लेकिन जवाब में, पाकिस्तान की टीम 33.4 ओवर में केवल 164 रनों पर सिमट गई।

भारत vs पाकिस्तान, द ओवल 2017 (फाइनल)
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फ़ाइनल मुक़ाबला भी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम को इस मुक़ाबले में 180 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज फखर जमान (114) के शतक, अजहर अली (59) और मोहम्मद हफीज (57) अर्धशतकों की मदद से 50 ओवर में चार विकेट खोकर 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय पारी लड़खड़ा गई और 30.3 ओवर में 158 रनों पर ढेर हो गई। भारत के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए।