
India vs South Africa
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला त्रिवेंद्रपुरम में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की इस मैच में कमर तोड़ दी। दीपक चाहर और अर्शदीप की गेंदबाजी के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज बेबस नजर आए। 15 गेंदों के अंदर अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट गई। खासतौर पर अर्शदीप सिंह ने इस मैच में बहुत प्रभावित किया। इस तरह की गेंदबाजी शायद किसी ने पहले देखी होगी। दीपक चाहर ने भी अपनी स्विंग से अफ्रीकी बल्लेबाजों को तहस-नहस कर दिया। अफ्रीका की टीम में एक से एक धुरंधर बल्लेबाज थे लेकिन इस बार सभी भारतीय गेंदबाजों के सामने धराशाई हो गए।
अर्शदीप और दीपक चाहर ने मचाया बवाल
इस पिच पर टॉस जीतना अहम था और रोहित शर्मा को इसमें सफलता मिली। बाकि काम गेंदबाजों ने कर दिया।जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार इस मैच में नहीं खेल रहे थे। इन दोनों की कमी बिल्कुल भी नहीं खली क्योंकि अर्शदीप और चाहर ने बवाल मचा दिया। दोनों की स्विंग को बिल्कुल भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज झेल नहीं पाए।
पहली 15 गेंदों के अंदर ही 9 रन पर साउथ अफ्रीका के 5 बल्लेबाज पवेलियन चले गए। चार बल्लेबाज तो शून्य पर आउट हुए। टेम्बा बावुमा (0), क्विंटन डिकॉक (1), राइली रूसो (0), डेविड मिलर (0), ट्रिस्टन स्टब्स (0) भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए। अर्शदीप सिंह ने 3 और दीपक चाहर ने 2 विकेट लेकर दहशत फैला दी। इसके बाद तो साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी एकदम से खत्म हो गई।
यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20 मैच से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, हर्षल पटेल।
साउथ अफ्रीकाः टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), राइली रूसो, डेविड मिलर, एडन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पर्नेल, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी, केशव महाराज।
यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के बाहर होने के बाद 2 खिलाड़ी जिन्हें SA के खिलाफ Playing11 में खेलने का मौका मिलेगा!
Published on:
28 Sept 2022 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
