
India vs South Africa
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाकि बचे दो मैच कोरोना वायरस की भेंट चढ़ गए हैं। शुक्रवार को बीसीसीआई ने सीरीज के दोनों मैचों को रद्द करने का फैसला किया। हालांकि बाद में दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने मिलकर इन मैचों का आयोजन बाद में कराने का फैसला लिया है।
बाद में आयोजित कराए जाएंगे दोनों वनडे मैच
बीसीसीआई ने शुक्रवार को 15 मार्च को लखनऊ और 18 मार्च को कोलकाता में होने वाले वनडे मैचों को रद्द करने का फैसला किया, लेकिन अब इस सीरीज को बाद में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि दोनों मैचों की तारीख और उनके स्थल की जानकारी अभी नहीं दी गई है।
पहले मैचों को खाली स्टेडियम में कराने का लिया था फैसला
आपको बता दें कि पहले बीसीसीआई ने ये तय किया था कि सीरीज के अगले दोनों मैच खाली स्टेडियम में कराए जाएंगे, लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे की वजह से सीरीज को रद्द करने का निर्णय लिया गया। बताया जा रहा है कि खाली स्टेडियम में मैच कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। लखनऊ वनडे के लिए जितनी भी टिकटों की बिक्री हुई थी, उसके पैसे दर्शकों को वापस करने का ऐलान कर दिया गया था, लेकिन अचानक से ये फैसला किया गया कि अब ये मुकाबले खाली स्टेडियम में नहीं कराए जाएंगे, बल्कि इन्हें पूरी तरह से रद कर दिया गया है।
Updated on:
14 Mar 2020 08:52 am
Published on:
14 Mar 2020 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
