30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs WI: सूर्यकुमार यादव का वनडे करियर खत्म! दूसरे वनडे में होंगे ये दो बदलाव

दूसरे वनडे में भारत अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव कर सकता है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव की जगह विस्फोटक विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं पिच को देखते हुए भारत इस मैच में एक एक्सट्रा स्पिन गेंदबाज के साथ उतार सकती है।

2 min read
Google source verification
samson.png

India Vs West Indies 2nd ODI playing 11 team prediction: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुक़ाबला बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मुक़ाबला भी यहीं खेला गया था। उस मैच में भारत ने करेबियाई टीम को 5 विकेट से हरा सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी। बावजूद इसके भारतीय टीम दूसरे मुक़ाबले में कुछ बदलाव करेगा।

दूसरे वनडे में भारत अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव कर सकता है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव की जगह विस्फोटक विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है। सूर्यकुमार यादव को वनडे क्रिकेट में एक के बाद एक कई मौके मिले हैं और वे अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। वे लगातार फ्लॉप हुए हैं और 20 से ज्यादा मैच खेलने के बाद 500 रन भी नहीं बना पाये हैं। पहले वनडे में उनके पास अच्छा मौका था लेकिन सूर्यकुमार कुछ खास नहीं कर पार और 19 रन बनाकर आउट हो गए।

वहीं दूसरी ओर संजू सैमसन को जब भी मौका मिला है उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अबतक खेले गए 11 वनडे मैचों में 66 की औसत और 104.76 के स्ट्राइक रेट के साथ 330 रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में भले ही सूर्या सैमसन से आगे हो, मगर वनडे क्रिकेट में सैमसन के आंकड़े उनसे कई बेहतर हैं।

इसके अलावा पिच को देखते हुए भारत इस मैच में एक एक्सट्रा स्पिन गेंदबाज के साथ उतार सकती है। पहले वनडे में मोहम्मद सिराज की गैरमौजूदगी में भारतीय पेस अटैक की जिम्मेदारी मुकेश कुमार और उमरान मलिक के साथ हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर से संभाली थी। ऐसे में इस मैच में उमरान या मुकेश की जगह अक्षर पटेल या युजवेंद्र चहल को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 -
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक

वेस्टइंडीज: शाई होप (कप्तान/ विकेट कीपर), रोवमन पॉवेल, काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, एलिक अथनाज़, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग