
IND vs WI : होल्कर के बाद अब वानखेड़े से भी छिनी मेजबानी, चौथा वनडे अब यहां खेला जाएगा
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही विवादों में आ गई है। पैसे और टिकेटों के विवाद के चलते पहले ही इंदौर में होने वाला वनडे मैच विशाखपट्नम शिफ्ट हो गया है अब खबर आ रही है के मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में होने वाला चौथा वनडे अब कहीं और शिफ्ट हो गया है।
ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा मैच -
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वानखेडे स्टेडियम में 29 अक्टूबर को होने वाले चौथे वनडे मैच को अब यहां क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ब्रेबोर्न स्टेडियम (सीसीआई) में कराने का फैसला किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 21 अक्टूबर को गुवाहाटी में, दूसरा 24 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में, तीसरा 27 अक्टूबर को पुणे में, चौथा 29 अक्टूबर को सीसीआई (मुंबई) में और पांचवां वनडे मैच एक नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
9 साल पहले की थी मेजबानी -
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि टिकटों के विवाद के कारण वानखेडे से चौथे वनडे मैच की मेजबानी छीन ली गई है और इसे सीसीआई मैदान में आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। सीसीआई भारत और श्रीलंका के बीच 2009 में खेले गए टेस्ट मैच के बाद से पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा। इस मैदान पर आखिरी वनडे मैच 2006 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था।
Published on:
12 Oct 2018 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
