5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs WI: विराट कोहली का ये खास रेकॉर्ड तोड़ सकते हैं तिलक वर्मा, बस करना होगा ये काम

India vs West Inidies T20 Series : भारत वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद शनिवार को फ्लोरिडा में करो या मरो का मुकाबला खेलने उतरेगी। सीरीज में अभी तक सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले तिलक वर्मा अगर बाकी दो मैचों इसी प्रदर्शन को दोहराते हैं तो वह विराट कोहली का एक खास रेकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
india-vs-west-inidies-t20-series-tilak-verma-will-break-virat-kohli-record-in-t20-international-series_1.jpg

विराट कोहली का ये खास रेकॉर्ड तोड़ सकते हैं तिलक वर्मा, बस करना होगा ये काम।

India vs West Inidies T20 Series : वेस्‍टइंडीज के दौरे पर फिलहाल टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में अभी तक तीन मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से विंडीज ने दो तो भारत ने एक मैच जीता है। इस तरह भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ी हुई है। भारत शनिवार को फ्लोरिडा में करो या मरो का मुकाबला खेलने उतरेगी। अभी तक खेले गए सीरीज के तीन मैचों की बात करें तो तिलक वर्मा ने विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी करते हुए सबसे ज्‍यादा रन बनाए हैं। अगर वह बाकी बचे दो मैचों में भी इसी तरह का प्रदर्शन दोहराते हैं तो स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली का एक खास रेकॉर्ड तोड़ देंगे, जो उन्‍होंने 2021 में बनाया था।

चौथे टी20 के लिए मियामी पहुंची टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने की मस्ती

[typography_font:14pt;" >
भारत के लिए द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज









































नामरनखिलाफकब
विराट कोहली231इंग्लैंडमार्च 2021
केएल राहुल224न्यूजीलैंडजनवरी-फरवरी 2020
ईशान किशन206दक्षिण अफ्रीकाजून 2022
श्रेयस अय्यर153न्यूजीलैंडजनवरी-फरवरी 2020
तिलक वर्मा139वेस्टइंडीज

अगस्त 2023



यह भी पढ़ें : World Cup 2023 के टिकटों का रजिस्‍ट्रेशन 15 अगस्त से, जानें कैसे और कब खरीदें