
India vs Zimbabwe
IND vs ZIM 1st ODI: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिंबाब्वे के दौरे पर है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा। यह मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेला जाएगा, बता दें कि भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 12:45 पर शुरू होगा। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाना चाहेंगी। गौरतलब है कि इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम में केएल राहुल वापसी कर रहे हैं और उन्हें कप्तानी भी सौंपी गई है, जबकि उप कप्तान शिखर धवन को बनाया गया है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। आइए अब आपको बताते हैं कि आप पहले वनडे मैच को कब और कहां लाइव देख सकते हैं
यहां देख सकतें है लाइव
भारत के जिंबाब्वे दौरे का ब्रॉडकास्ट अधिकार भारत में सोनी नेटवर्क के पास है। भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच पहले वनडे मैच का आनंद आप सोनी नेटवर्क पर ले सकते हैं। इसके अलावा सोनी लिव एप पर भी, आप इन तीनों मुकाबलों का लाइव प्रसारण देख पाएंगे। इसके लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन होने की आवश्यकता होगी।
यह भी पढ़ें: Asia Cup में गरजेगा विराट कोहली का बल्ला, जिम में बहा रहे हैं पसीना देखें वीडियो
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर
Updated on:
18 Aug 2022 10:31 am
Published on:
17 Aug 2022 07:29 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
