29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टी20, वनडे के बाद अब टेस्ट सीरीज में भी वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, भारत ने 257 रनों से जीता मैच

भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 210 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Sep 03, 2019

india_win_2nd_test.jpeg

जमैका। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में 257 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली सीरीज जीत ली है। भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 120 अंक हो गए हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया ने पहले टी20 फिर वनडे और अब टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया।

210 पर सिमट गई विंडीज की टीम

जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज की पूरी टीम दूसरी पारी में 210 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने वेस्टइंडीज को 468 रनों का लक्ष्य दिया था। वेस्टइंडीज की तरफ से दूसरी पारी में शमारह ब्रूक्स ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। कप्तान जेसन होल्डर ने 39 और जेरमेन ब्लैकवुड ने 38 रन का योगदान दिया। वहीं भारत के लिए मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए। 2 विकेट ईशांत शर्मा को मिले। वहीं जसप्रीत बुमराह के नाम 1 विकेट रहा। वेस्टइंडीज ने चौथे दिन अपनी पारी 45/2 के स्कोर से आगे शुरू की थी।

भारत ने 168 रनों पर घोषित की थी दूसरी पारी

इससे पहले टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 299 रनों की बढ़त के बाद भी वेस्टइंडीज को फॉलोऑन नहीं दिया। विराट कोहली ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने दूसरी पारी में 168 रनों पर पारी घोषित कर दी थी। अजिंक्य रहाणे ने 64 और हनुमा विहारी ने 53 रनों की पारी खेली थी।

बुमराह की घातक गेंदबाजी

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहली पारी में 416 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। भारत की तरफ से हनुमा विहारी ने नाबाद शतक जड़ा। वहीं कप्तान विराट कोहली ने भी 76 रनों की पारी खेली। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भी 57 रन की पारी खेली। इसके बाद बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज की टीम को पहली पारी में 117 रनों पर ढेर कर दिया। बुमराह ने यहां 6 विकेट अपने नाम किए। इस मैच में बुमराह ने करियर की पहली हैट्रिक भी ली। बुमराह टेस्ट में यह कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। उनसे पहले सिर्फ हरभजन सिंह और इरफान पठान ही टेस्ट में हैट्रिक ले पाए थे।