5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs SL: दूसरे T-20 मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया है और तीन मैचों की T20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है

2 min read
Google source verification
India Women vs Sri Lanka Women 2nd T20

India Women vs Sri Lanka Women 2nd T20 (Photo Credit-bcci women)

India women vs Sri lanka women 2nd T20: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रनगिरी दंबुल्ला इंटरनेशनल स्टेडियम श्रीलंका में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया है और तीन मैचों की T20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इससे पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका को 23 जून को हुए पहले टी-20 मुकाबले में 34 रनों से हराया था

Smriti Mandhana ने खेली शानदार पारी

मैच का हाल बताएं तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए श्रीलंका की तरफ से ओपनर विश्मि गुणारत्ने ने 45 और कप्तान आतापथु ने 43 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका। वहीं भारत की तरफ से इस मैच में दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए जबकि रेणुका सिंह, राधा यादव ,पूजा वस्त्रकर और हरमनप्रीत कौर को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें - आयरलैंड के खिलाफ इन 3 भारतीय गेंदबाजों पर होगी नजर, हार जीत इन्हीं के भरोसे

भारत की तरफ से इस मैच में उप कप्तान स्मृति मंधाना ने 39 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शेफाली वर्मा ने 17 और सबनैनी मेघना ने भी 17 रनों की पारी खेली। और अंत में 20वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने विजयी चौका लगाया। उन्होंने इस मैच में नाबाद 31 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 जून को भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन अब भारतीय टीम ने तीन मैचों की T20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

यह भी पढ़ें - आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत की इस खतरनाक जोड़ी पर होगी नजर, जीत में निभाएगी बड़ी भूमिका