
न रोहित, न कोहली बल्कि सुबोध भारती नाम के बल्लेबाज ने मात्र 57 गेंदों में 207 रन बनाये। यह कारनामा कर सुबोध ने इस चर्चा को तेज कर दिया है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कौन पहले दोहरा शतक लगाएगा।सुबोध भारती ने अपनी इस पारी में 21 छक्के और 13 चौके लगाए।

गोवा में 24 मार्च से 31 मार्च के बीच संगुएम क्रिकेटर्स नाम का एक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा है। 8-8 टीमों के ग्रुप वाले इस टूर्नामेंट की टीम डेम्पो जूनियर्स के लिए खेलते हुए सुबोध भारती ने यह कारनामा किया है। डेम्पो जूनियर्स का मैच मथुरा फार्म्स से हो रहा था। इस पारी से यह साबित होता है कि T20 क्रिकेट में एक प्लेयर 200 रन स्कोर कर सकता है।

IPL-11 शुरू होने को है ऐसे में T20 क्रिकेट में निजी 200 रनो के स्कोर का इंतजार खत्म हो सकता है। रोहित शर्मा के नाम तीन दोहरे शतक हैं, ऐसे में सबसे पहले T20 दोहरा शतक लगाने की उम्मीद उनसे की जा सकती है। IPL में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे रोहित।

क्रिस गेल के नाम IPL में सबसे अधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने IPL-2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175 रनो की पारी खेली थी। वो 200 के स्कोर से सिर्फ 25 रन दूर रह गए थे। इस सीजन में किंग्स 11 पंजाब के लिए खेलते हुए गेल से 200 के स्कोर की उम्मीद जरूर की जाएगी। वैसे गेल अपनी उस फॉर्म में नहीं है फिर भी वो आईपीएल के बॉस हैं और एक इनिंग में 200 रन बनाने का माद्दा रखते हैं।

एबी डिविलियर्स के नाम वनडे मे सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है। ऐसे में T20 क्रिकेट में 200 रन वो भी बना सकते हैं। डिविलियर्स IPL में 129 और 133 रनो की पारी खेल चुकें हैं। डिविलियर्स ओपनिंग करने नहीं आते हैं इसलिए उन्हें कम बालों का सामना करना पड़ता है।इस साल IPL में कोहली डिविलियर्स से ओपनिंग करा सकते हैं।