क्रिकेट

लॉर्ड्स में इन 10 बल्लेबाजों समेत इस भारतीय गेंदबाज ने जड़ा है शतक, विराट-रोहित और सचिन जैसे दिग्गज तरसे

Indian Batters to Score Test Century at Lords: लॉर्ड्स में अब तक 10 भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट शतक बनाया है। सबसे खास बात ये है कि लॉर्ड्स में जहां सुनील गावस्‍कर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्‍गज शतक के लिए तरस गए। वहीं, एक भारतीय गेंदबाज यहां शतक जड़ इतिहास रच चुका है।

2 min read
Jul 09, 2025
Indian Batters to Score Test Century at Lords: लॉर्ड्स में बल्‍लेबाजी के दौरान रन भागते अजिंक्‍य रहाणे और चेतेश्‍वर पुजारा। (फोटो सोर्स: IANS)

Indian Batters to Score Test Century at Lords: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को क्रिकेट का मक्‍का कहा जाता है। इसलिए टेस्ट शतक बनाना या लॉर्ड्स के स्‍कोर बोर्ड पर पांच विकेट लेकर अपना नाम दर्ज कराना हमेशा खास होता है। किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए लॉर्ड्स में टेस्ट शतक बनाना एक दुर्लभ उपलब्धि है। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में यहां सीम मूवमेंट भी काफी होता है। सबसे पहले यहां 1952 में वीनू मांकड़ ने 184 रनों की विशाल पारी खेलते हुए शतकों की नींव रखी थी। इसके बाद सौरव गांगुली से लेकर केएल राहुल तक कुल 10 खिलाड़ी लॉर्ड्स में शतक जड़ चुके हैं। सबसे खास बात ये है कि यहां भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर भी सेंचुरी बना चुके हैं। जबकि विराट-रोहित और सचिन जैसे दिग्‍गजों के नाम कोई शतक नहीं है।

ये भी पढ़ें

भारतीय टीम को लॉर्ड्स में अकेले ही तबाह कर सकता है इंग्लैंड का ये खिलाड़ी, स्टुअर्ट ब्रॉड का बड़ा दावा

लॉर्ड्स में टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

वीनू मांकड़ (1952)

लॉर्ड्स में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज वीनू मांकड़ हैं। 1952 में दूसरी पारी में उन्‍होंने 184 रनों की शानदार पारी इस प्रतिष्ठित मैदान पर किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। हालांकि मैच ड्रॉ रहा।

गुंडप्पा विश्वनाथ (1979)

जीआर विश्वनाथ ने 1979 में 113 रन बनाए और भारत को मजबूत इंग्लैंड के खिलाफ मैच ड्रॉ कराने में मदद की।

दिलीप वेंगसरकर (1979, 1982, 1986)

दिलीप वेंगसरकर ने चार मैचों में तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया और उनका औसत 72.57 का रहा। उनका पहला शतक 1979 में आया, जब उन्होंने टेस्ट ड्रॉ कराने में मदद की। 1982 में अपने दूसरे दौरे पर वेंगसरकर ने 157 रनों की पारी खेली, हालांकि टीम हार गई। फिर 1986 में उन्होंने इतिहास रच दिया, जब उनके नाबाद 126 रनों की बदौलत भारत ने लॉर्ड्स में पहली जीत दर्ज की।

रवि शास्त्री (1990)

रवि शास्त्री ने 1990 में धैर्यपूर्वक शतक बनाकर भारत की अगुवाई की। उनके शतक के बावजूद भारत 247 रनों से हार से बच नहीं सका।

मोहम्मद अज़हरुद्दीन (1990)

भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने 1990 में 121 रनों की पारी खेली और भारत ने इंग्लैंड के 653 रनों के विशाल स्कोर का सामना करते हुए 454 रन बनाए। हालांकि, ग्राहम गूच के उसी मैच में दो शतक के चलते भारत 247 रनों से हार गया।

सौरव गांगुली (1996)

सौरव गांगुली ने 1996 में अपने पदार्पण टेस्ट मैच में 131 रनों की शानदार पारी खेलकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी शुरुआत की। हालांकि मैच ड्रॉ रहा।

अजीत अगरकर (2002)

भारतीय शतकवीरों की सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम अजीत अगरकर का है। वर्तमान मुख्य चयनकर्ता लॉर्ड्स में शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय तेज़ गेंदबाज़ हैं। हालांकि भारत मैच हार गया, लेकिन अगरकर ने अकेले दम पर संघर्ष किया और मैथ्यू होगार्ड पर हावी होकर नाबाद 109 रन बनाए।

राहुल द्रविड़ (2011)

'द वॉल' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने 2011 में नाबाद 103 रनों की पारी खेलकर ऑनर्स बोर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। हालांकि उस मैच में भारत को 196 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

अजिंक्य रहाणे (2014)

लॉर्ड्स में भारत की दूसरी जीत में अजिंक्य रहाणे ने अहम भूमिका निभाई थी। 2014 में उनके 103 रनों की बदौलत भारत ने बादलों से घिरे हालात में इंग्लैंड को 95 रनों से हराया था।

केएल राहुल (2021)

केएल राहुल 2021 में पहली पारी में 129 रनों की शानदार पारी के साथ इस विशिष्ट क्लब में शामिल हुए। उनके शानदार स्ट्रोकप्ले ने भारत की जीत की नींव रखी और लॉर्ड्स में शतक बनाने वाले वे केवल तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए।

Also Read
View All

अगली खबर