
Kargil Vijay Diwas
Kargil Vijay Diwas: आज पूरे भारत देश में कारगिल दिवस विजय दिवस मनाया जा रहा है। गौरतलब है कि भारतीय सैनिकों ने आज ही के दिन 1999 को पाकिस्तान आर्मी द्वारा कब्जा की गई भारत की कुछ ऊंची चोटियों को आजाद कराया था। आज पूरा देश और नामी-गिनामी हस्तियां भी मां भवानी के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि भारत के वीर सैनिकों की शौर्य गाथा के रूप में आज का दिन कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।जहां आज मंगलवार को पूरा देश कारगिल विजय दिवस में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। तो वहीं इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के युवराज सहवाग सहित कई अन्य खिलाड़ियों ने भी अपनी श्रद्धांजलि पूर्व शहर पूर्व सैनिकों को नमन किया है
1) कारगिल विजय दिवस पर भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी सैनिकों को नमन किया है। उन्होंने टि्वटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है भारत माता के लिए बलिदान देने वाले सभी शहीदों को श्रद्धांजलि, हमारे सभी सैनिक भाइयों को नमन। आप हैं इसलिए हम हैं
2) भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज और टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने भी अपनी श्रद्धांजलि मां भवानी के वीर सपूतों को अर्पित की है। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा 'शत शत नमन हमारे जवान भाइयों को जिन्होंने देश के लिए शहीदी दी, देश हमेशा आपका आभारी रहेगा। कारगिल विजय दिवस 23 साल, जिंदाबाद, जय हिंद
3) भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर और दिग्गज फील्डर सुरेश रैना ने भी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों के सभी वीर जवानों को नमन, कारगिल विजय दिवस और भारतीय सेना के वीरता पूर्ण प्रयासों के लिए मैं नमन करता हूं
4) वहीं भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर और 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे युवराज सिंह ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। युवराज ने कहा निस्वार्थ भाव से मातृभूमि की रक्षा करने वाले कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि, हम सेना के हमेशा ऋणी रहेंगे, जय हिंद
5) भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और भाजपा संसद गौतम गंभीर ने भी अपनी श्रद्धांजलि वीर सैनिकों को अर्पित की है। उन्होंने लिखा है जहां हमारे लिए सांस लेना भी मुश्किल है, उन्होंने वहां एक युद्ध जीत लिया, बहादुरों के बहादुरों को सलाम
Updated on:
26 Jul 2022 06:41 pm
Published on:
26 Jul 2022 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
