5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

48 साल पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने खेला था अपना पहला वनडे, जानिए कौन-कौन था उस टीम में शामिल

भारत ने अपना पहला वनडे मैच 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। यह मैच हेडिंग्ले के लीड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। दो मैचों की इस ODI सीरीज के लिए अजित वाडेकर को कप्तान चुना गया था। इस मैच में 1983 में भारत को पहला वर्ल्डकप जिताने वाले दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर और मदन लाल भी खेले थे। यह मैच भारत 4 विकेट से हार गया था।      

3 min read
Google source verification
eng_vs_ind_1st_match.png

भारत ने अपना पहला वनडे मैच 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

भारतीय क्रिकेट टीम आज दुनिया की अबसे कामयाब टीमों में से एक है। टेस्ट हो या वनडे, या फिर टी20 भारत दुनिया की किसी भी टीम को कड़ी चुनौती देने में सक्षम है। टीम अबतक वनडे में दो और टी20 में एक वर्ल्ड कप भी जीत चुकी है। भारत ने 1983 और 2011में ODI और 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। लेकिन क्या आप जानते हैं भारत ने अपना पहला वनडे मैच कब खेला था? तो आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं भारत के पहले वनडे मैच से जुड़ी सभी बातों के बारे में -

भारत ने अपना पहला वनडे मैच 13 जुलाई 1974 में खेला था। भारत ने यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। यह मैच हेडिंग्ले के लीड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। दो वनडे मैचों की सीरीज में भारत के कप्तान अजित वाडेकर थे। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान माइक डेनीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ये मैच 55 ओवर प्रति पारी का हुआ था।

यह भी पढ़ें : विराट कोहली की 27वीं सेंचुरी के बाद अबतक लग चुके हैं 159 शतक, इस खिलाड़ी ने अकेले ठोके 12

भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी करने दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर और सुधीर नाइक आए। भारत का पहला विकेट 44 रन पर गिरा। नाइक 18 रन बनाकर रॉबिन जैकमैन की गेंद पर पवेलियन लौट गए। अब लिटल मास्टर का साथ देने खुद कप्तान अजित वाडेकर आए। लेकिन दोनों के बीच मात्र 4 रन की ही साझेदारी हो पाई और सुनील गावस्कर 28 रन बनाकर तेज गेंदबाज ज्यॉफ अर्नाल्ड की गेंद पर बोल्ड हो गए।

इसके बाद गुंडप्पा विश्वनाथ भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाये और मात्र 4 रन बनाकर बॉब वूल्मर की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारत का स्कोर तीन विकेट खोकर 60 रन था। यहां भारत को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी। तभी विकेटकीपर बल्लेबाज फारूख इंजीनियर ने कप्तान के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। लेकिन तभी इंजीनियर क्रिस ओल्ड की तेज-तर्रार गेंद को पढ़ नहीं पाये और एलबीडबल्यू आउट हो गए। इंजीनियर ने 32 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें : ENG vs IND: कोहली को इस विस्फोटक बल्लेबाज की जगह मिलगा मौका, पंत की होगी छुट्टी, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इसके बाद कप्तान का साथ देने ब्रिजेश पटेल आए। पटेल और वाडेकर ने मिलकर अंग्रेजी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिये। दोनों ने 51 रनों की साझेदारी की और वाडेकर ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। लेकिन तभी रॉबिन जैकमैन ने इंग्लैंड को एक और सफलता दिलाई और वाडेकर को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 62 रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी की पूरी ज़िम्मेदारी ब्रिजेश के कंधों पर थी।

ब्रिजेश पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली और भारत को 265 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैंड के लिए क्रिस ओल्ड 3, बॉब वूल्मर, रॉबिन जैकमैन और ज्यॉफ अर्नाल्ड ने 2-2 और टोनी ग्रेग ने एक विकेट लिए।

जवाब में इंग्लैंड ने जॉन एडरिच के शानदार 90 रनों की पारी की बदौलत इस लक्ष्य को 51.1 ओवर में पा लिया। भारत के लिए बिशन सिंह बेदी और एकनाथ सोलकर ने 2 और मदन लाल और श्रीनिवास वेंकटराघवन ने एक-एक विकेट लिए। मैच को इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीत लिया। जॉन एडरिच को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

दोनों टीम -
भारत - अजित वाडेकर (कप्तान), सुनील गावस्कर, सुधीर नाइक, गुंडप्पा विश्वनाथ, फारूख इंजीनियर (विकेटकीपर), ब्रिजेश पटेल, एकनाथ सोलकर, सैयद आबिद अली, मदन लाल, श्रीनिवास वेंकटराघवन, बिशन सिंह बेदी।
इंग्लैंड - माइक डेनीज (कप्तान), डेनिस एमिस, डेविड लॉयड, जॉन एडरिच, कीथ फ्लेचर, टोनी ग्रेग, एलन नॉट (विकेटकीपर), क्रिस ओल्ड, बॉब वूल्मर, रॉबिन जैकमैन, ज्यॉफ अर्नाल्ड।