13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL के बाद रिंकू सिंह करेंगे UP की इस सांसद से शादी, लड़की के पिता ने कहा – मेरी बेटी…

प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने कहा कि जोड़ी बहुत अच्छी है। रिंकू के परिवार वाले हमारे परिवार वाले से मिले हैं। रिश्ते को लेकर हमने भी मंजूरी दे दी है। आईपीएल के बाद विवाह की तारीख तय की जायेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

Rinku Singh And Priya Saroj Wedding: भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह और लोकसभा सांसद प्रिया सरोज की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इन खबरों को अफवाह भी बताया जा रहा है। इसी बीच सगाई कि अटकलों को विराम देते हुये प्रिया के पिता और जौनपुर जिले के केराकत विधानसभा क्षेत्र से विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि दोनो परिवारों के बीच सहमति लगभग बन चुकी है मगर सगाई और विवाह की तारीख आईपीएल के बाद तय की जायेंगी।

सरोज ने जौनपुर-वाराणसी हाईवे पर सिरकोनी टोल प्लाजा पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शादी के लिए उनकी केवल रिंकू सिंह के पिता से बात हुई है। प्रिया और रिंकू पिछले एक वर्ष से संपर्क में हैं और दोनो के बीच बातचीत चल रही थी। दोनो एक दूसरे को चाहते है।

उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में गुरूवार को उनकी रिंकू के पिता के साथ पहली बैठक हुई थी जो सार्थक रही। उन्होंने बताया कि आगे टी20 और आइपीएल मैच है जिसमें रिंकू खेलेगें। उधर 31 जनवरी से 13 फरवरी तक संसद का सत्र चलेगा, जिसमें प्रिया सरोज व्यस्त रहेगीं। उसके बाद सगाई और शादी की तारीख पक्की की जायेगी। तूफानी सरोज ने कहा कि रिंकू का परिवार बहुत अच्छा है और दोनो परिवार चाहते हैं कि यह रिश्ता पक्का कर दिया जाये।

भारत और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है, जिसमें रिंकू सिंह को भी मौका मिला है। रिंकू इन दिनों उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। पहले वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद वह विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं।