30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दलीप ट्रॉफी से पहले काउंटी क्रिकेट खेलेगा यह भारतीय खिलाड़ी, क्या भारतीय टीम में मिलेगी जगह ?

साई सुदर्शन ने जून में एसेक्स के खिलाफ एक काउंटी मैच खेला था। हालांकि जिम्बाब्वे दौरे पर चयन होने के बाद वह लौट आए थे। वह दो काउंटी मैच खेलने के बाद बेंगलुरु और अनंतपुर में पांच सितंबर से शुरु होने वाली दलीप ट्रॉफी खेलने भारत लौटेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

Duleep Trophy 2024: भारतीय बल्लेबाज बी साई सुदर्शन घरेलु टूर्नामेंट दलीप ट्राफी से पहले काउंटी चैंपियनशिप में खेलने के लिये सरे लौट आये है। सुदर्शन गुरुवार को ओवल में लंकाशर के खिलाफ मैच के साथ अपने काउंटी कार्यकाल की शुरुआत करेंगे और फिर अगले हफ्ते ट्रेंट ब्रिज में नॉटिंघमशर के खिलाफ खेलेंगे।

साई सुदर्शन ने जून में एसेक्स के खिलाफ एक काउंटी मैच खेला था। हालांकि जिम्बाब्वे दौरे पर चयन होने के बाद वह लौट आए थे। वह दो काउंटी मैच खेलने के बाद बेंगलुरु और अनंतपुर में पांच सितंबर से शुरु होने वाली दलीप ट्रॉफी खेलने भारत लौटेंगे। ट्रेंट ब्रिज में खेल के बाद एक सितंबर को उनका काउंटी कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। वह दलीप ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम सी का हिस्सा हैं। साई सुदर्शन तमिलनाडु के लिये घरेलु क्रिकेट खेलते है।

Story Loader