scriptचोटों से जूझ रहे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी, टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ी | Patrika News

चोटों से जूझ रहे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी, टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ी

locationनई दिल्लीPublished: Jan 13, 2021 10:34:07 am

– बॉर्डर-गावस्कर सीरीज: तेज गेंदबाज बुमराह भी चोटिल, ब्रिस्बेन में खेलना तय नहीं।
– इन हालातों में सीरीज कैसे जीतेगी टीम इंडिया, 15 जनवरी से खेला जाना है निर्णायक टेस्ट मैच ।
– प्रबंधन को 11 खिलाड़ी जुटाना भी मुश्किल हो रहा।

चोटों से जूझ रहे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी, टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ी

चोटों से जूझ रहे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी, टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ी

सिडनी । भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा खिलाडिय़ों के लगातार चोटिल होने के कारण काफी मुश्किल होता जा रहा है। हालात इतने खराब हो गए हैं भारतीय टीम प्रबंधन के लिए 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाले निर्णायक टेस्ट मैच के लिए 11 फिट खिलाड़ी जुटाना मुश्किल हो गया है। अब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोटिल हो गए और उनका चौथे टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है। बुमराह को तीसरे टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए पेट में खिंचाव आ गया था। बुमराह की चोट गंभीर नहीं है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज को देखते हुए टीम प्रबंधन कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता। इसलिए उनका चौथे टेस्ट में नहीं खेलना तय है।

ये हुए सीरीज से बाहर –
रवींद्र जडेजा –
तीसरा टेस्ट: बल्लेबाजी के दौरान अंगूठे में चोट
मोहम्मद शमी –
पहला टेस्ट: बल्लेबाजी के दौरान हाथ में चोट
केएल राहुल –
तीसरा टेस्ट: अभ्यास करते हुए कलाई में चोट लगी
उमेश यादव –
दूसरा टेस्ट: गेंदबाजी के दौरान पिंडली में खिंचाव
चोटों से जूझ रहे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी, टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ी

इनका खेलना मुश्किल –
बुमराह –
तीसरा टेस्ट: फील्डिंग के दौरान पेट में खिंचाव
हनुमा विहारी –
तीसरा टेस्ट: बल्लेबाजी के दौरान खिंची मांसपेशियां
अश्विन –
तीसरा टेस्ट: मैच के दौरान पीठ में आई जकडऩ
मयंक –
तीसरा टेस्ट: अभ्यास करते हुए हाथ में चोट

चोटों से जूझ रहे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी, टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ी

11 खिलाड़ी कुल टीम में बचे –
बल्लेबाज: अजिंक्या रहाणे, रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल
विकेटकीपर: ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा
तेज गेंदबाज: शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, नटराजन
स्पिनर: कुलदीप यादव

तीन खिलाड़ी कर चुके आगाज: चोटिल खिलाडिय़ों की समस्या के कारण तीन खिलाडिय़ों शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को इस टेस्ट सीरीज में पदार्पण का मौका मिला।

नटराजन के टेस्ट पदार्पण की उम्मीद –
बुमराह का चौथे टेस्ट से बाहर रहना तय माना जा रहा है। ऐसे में 27 वर्षीय तेज गेंदबाज टी नटराजन को टेस्ट पदार्पण का मौका दिया जा सकता है। नटराजन ने इसे दौरे पर वनडे और ट्वंटी-20 करियर का भी आगाज किया था। अनुभवी मीडियम पेसर शार्दुल ठाकुर भी होड़ में हैं। उन्होंने दो साल पहले एकमात्र टेस्ट मैच खेला था और वह सिर्फ 10 गेंद फेंकने के बाद चोटिल हो गए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो