7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन प्रीमियर लीग बनाम नेशनल फुटबाल लीग, जानें किसकी कितनी कीमत

इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच की कीमत 55 करोड़ रुपये है। जबकि टीम इंडिया के एक इटरनेशनल मैच की कीमत 43 करोड़।

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण अधिकार के लिए सोमवार को हुए निलामी से बीसीसीआई को रिकॉर्ड राशि की प्राप्ति हुई। सोमवार को हुए ऑक्शन में स्टार टीवी ने 16,347.50 करोड़ रुपये की बोली लगाते हुए अगले पांच साल के प्रसारण अधिकार पर कब्जा जमाया। नई प्रसारण डील से आईपीएल के एक मैच से बीसीसीआई को 55 करोड़ रुपये की कमाई होगी। जबकि टीम इंडिया के एक मैच से अभी 43 करोड़ की कमाई होती है। अगले पांच सालों के लिए आईपीएल के सभी मैचों का प्रसारण टीवी और डिजीटल मीडिया में स्टार टीवी के माध्यम से होगा। आपको बता दें कि साल 2008 में शुरू हुए क्रिकेट के लीग अवतार को लोगों ने काफी पसंद किया है। इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ही स्टार टीवी ने इतनी बड़ी बोली लगाई है।

फुटबाल लीग के एक मैच की कीमत
यूरोप में होने वाले नेशनल फुटबाल लीग के एक मुकाबले की कीमत लगभग 22.47 मिलियन यूएस डॉलर है। भारतीय रुपये में लगभग 150 करोड़ रुपये। जबकि प्रीमियर लीग के एक मुकाबले की कीमत 13.15 यूएस डॉलर है। भारतीय मुद्रा में लगभग 80 करोड़ रुपया। आईपीएल अभी भले ही इन टूर्नामेंटों के मुकाबले सस्ता दिख रहा हो, लेकिन जिस रफ्तार से इसकी कीमत बढ़ी है, उससे बीसीसीआई के लिए आईपीएल सबसे ज्यादा पुंजी उगाही करने वाला माध्यम बनेगा।


2008 से दोगुनी राशि हुई प्राप्त
आईपीएल की शुरुआत 2008 में की गई थी। तब इसके मैचों के प्रसारण का अधिकार सोनी टीवी ने दस सालों के लिए 8200 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि अब मात्र पांच सालों के लिए आईपीएल के मैचों का प्रसारण राइट 16,347 करोड़ में खरीदा गया है। आकड़ों के मुताबिक बीसीसीआई और आईपीएल को भारी फायदा मिलने की बात की जा रही है।

हॉट स्टार पर भी हो सकता है प्रसारण
स्टार टीवी ने टीवी और डिजीटल दोनों श्रेणियों को प्रसारण अधिकार खरीदा है। लिहाजा यह माना जा रहा है कि आईपीएल का लाइव प्रसारण स्टार इंडिया का डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉट स्टार भी करेगा। हाल के दिनों में भारत में डिजीटल मीडिया में दर्शकों की संख्या काफी बढ़ी है। जिसका फायदा स्टार टीवी उठाना चाहती है।

स्टार टीवी के पास है टीम इंडिया के मैचों का प्रसारण अधिकार
टीम इंडिया के इटरनेशनल मुकाबलों का प्रसारण अधिकार भी स्टार टीवी के पास ही है। 2012 में स्टार ने भारत के अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रसारण अधिकार को 3851 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह सौदा 2012 से 2018 तक के लिए किया गया है। इस रकम के लिहाज़ से प्रत्येक मैच 43 करोड़ रुपये का आता है।