31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल के बाढ़पीड़ितों के लिए विराट कोहली ने कहा कुछ ऐसा कि जीत लिया लाखों लोगों का दिल

भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रनों का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 317 रनों पर ढेर हो कर मैच हार गई। इस जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कुछ ऐसा कहा जो करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल जीत लेगा।

2 min read
Google source verification
india

केरल के बाढ़पीड़ितों के लिए विराट कोहली ने कहा कुछ ऐसा कि जीत लिया लाखों लोगों का दिल

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन बुधवार को इंग्लैंड को 203 रनों से हरा दिया। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रनों का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 317 रनों पर ढेर हो कर मैच हार गई। इस जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कुछ ऐसा कहा जो करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल जीत लेगा।

कोहली ने ये जीत केरल बाढ़ पीड़ितों को की समर्पित
जी हां! इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को जीतने के बाद कोहली ने इस जीत को केरल बाढ़ पीड़ितों को समर्पित किया है। कोहली ने मैच जीतने के बाद कहा " हम इस जीत को केरल बाढ़ पीड़ितों को समर्पित करना चाहते हैं। वे इस समय बेहद कठिन दौर से गुज़र रहे हैं।" बता दें इन दिनों केरल भारी प्राकृतिक संकट से जूझ रहा जिसके चलते वहां बड़ी मात्रा में जान मान की हानि हुई है। भारी बारिश और बाढ़ के चलते केरल में अब तक 350 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 350000 लोग इस से प्रभावित हो चुके हैं। पिछले कई सालों में ये देश में आई सबसे भीषण आपदा है। आर्मी और स्थानीय लोग लगातार बचाव कार्य में लगे हुए हैं। केरल के इस संकट के समय पर पूरा देश उसके साथ खड़ा है। ऐसे में कोहली का ये सन्देश करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लेगा।

भारत ने रचा इतिहास
बता दें इस मैच में इंग्लैंड को इस स्कोर तक समेटने में जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा। उन्होंने 85 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके अलावा ईशांत शर्मा ने दो, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए। भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे और इंग्लैंड को पहली पारी में 161 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके बाद भारत ने कप्तान विराट कोहली (103) के 23वें शतक, चेतेश्वर पुजारा (72) और हार्दिक पांड्या के नाबाद 52 रनों के दम पर अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 357 रनों पर घोषित कर दी थी। इंग्लैंड ने मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 311 रनों के कुल स्कोर पर ही नौ विकेट खो दिए थे। आदिल राशिद 30 और जेम्स एंडरसन आठ रन बनाकर नाबाद लौटे थे। अश्विन ने पांचवें दिन के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर जेम्स एंडरसन (11) को अजिंक्य रहाणे का हाथों कैच करा भारत को जीत दिलाई। भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में भी शानदार प्रदर्शन किया था। पहली पारी में पांड्या ने पांच विकेट अपने नाम किए थे।

Story Loader