9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भारतीय टीम से बार -बार इग्नोर किए जाने पर झल्लाया यह विस्फोटक बल्लेबाज, ताबड़तोड़ 10 छक्के मारते हुए जड़ा तूफानी शतक

ईशान ने क्रिकेट के मैदान में जोरदार वापसी की है और बुची बाबू टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए तूफानी शतक लगाया है। ईशान ने इस टूर्नामेंट में झारखंड के लिए खेलते हुए मात्र 86 गेंदों पर शतक ठोका।

less than 1 minute read
Google source verification

ईशान किशन आज अपना 27वां जन्मदिन हैं। (photo - IANS)

Ishan Kishan Hits Hundred in Buchi Babu Tournament: भारतीय खब्बू विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से बाहर चल रहे थे। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद ईशान ने टीम मैनेजमेंट से रेस्ट मांगा था। लेकिन बाद में रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने और घरेलू क्रिकेट पर आईपीएल को प्राथमिकता देने के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था।

ऐसे में अब ईशान ने क्रिकेट के मैदान में जोरदार वापसी की है और बुची बाबू टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए तूफानी शतक लगाया है। ईशान ने इस टूर्नामेंट में झारखंड के लिए खेलते हुए मात्र 86 गेंदों पर शतक ठोका। इस दौरान ईशान ने 39 गेंदों के अंतर पर नौ छक्के लगाए। ईशान की पारी के दम पर ही झारखंड ने मध्य प्रदेश के खिलाफ मजबूती हासिल कर ली है।

टीम इंडिया से बाहर करने के बाद मैनेजमेंट ने साफ कर दिया था कि अगर ईशान को टीम में वापसी करनी है तो घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। बुची बाबू टूर्नामेंट के बाद ईशान दलीप ट्रॉफी भी खेलते हुए नज़र आएंगे। बीसीसीआई ने इस साल फरवरी में ईशान किशन और दायें हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था।

मार्च 2023 के बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में श्रेयस अय्यर ग्रेड बी का हिस्सा थे। उनको सालाना 3 करोड़ रुपये इसके लिए मिलते थे, जबकि ईशान किशन सी ग्रेड में शामिल थे। उनकी सालाना आमदनी एक करोड़ रुपये है। गौतन गंभीर के कोच बनाने के बाद अय्यर कि भी भारतीय टीम में वापसी हो गई है। अय्यर ने हालही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी।