
sushma verma
नई दिल्ली । भारतीय महिला क्रिकेट टीम में बर्तौर विकेट कीपर की भूमिका निभाने वाली क्रिकेट खिलाडी सुषमा वर्मा को हिमाचल प्रदेश सरकार ने खाकी वर्दी वाले पद पर नियुक्त किया है । सुषमा के शानदार परफॉरमेंस को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस सरकार ने उन्हें पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नियुक्त किया है । उन्होंने इस भावी क्रिकेट खिलाडी को पद के अलावा 5 लाख रूपए के चेक से सम्मानित किया है । मुख्यमंत्री ने कहा कि सुषमा पुरे राज्य भर के महिला खिलाडियों के लिए प्रेरणा है ।
राज्य सरकार द्वारा बतौर डीएसपी नियुक्त किये जाने के बाद सुषमा ने कहा कि वह वाकई काफी ज्यादा खुश हैं ,उन्हें लग रहा है कि उनका सपना काफी जल्द हकीकत में बदलने वाला है । आपको बता दूं कि 24 वर्षीय यह क्रिकेट खिलाडी महिला विश्व कप -2017 टीम की हिस्सा थी ,जब इतिहास बनते -बनते रह गया और भारत इंग्लैंड के हाथों 9 रनों से मैच हार गया ।
जानकारी के लिए आपको बता दूं कि सुषमा हिमाचल कि पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी है। जिसने अंतरास्ट्रीय मैचों के दौरान ख्याति प्राप्त की है ।
हिमाचल में सुषमा के नाम है एक स्टेडियम का पवेलियन
सुषमा वर्मा हिमाचल की पहली महिला खिलाड़ी है। सुषमा के छोटे से करियर में यह बड़ी उपलब्धि है। इस स्टेडियम का उद्घाटन एक जून को एचपीसीए और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने किया है।
भारत की क्रिकेट खिलाड़ी सुषमा के नाम पर पवेलियन का नाम रखने के बाद हिमाचल महिला क्रिकेट अकादमी से जुड़े खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है। हिमाचल महिला क्रिकेट अकादमी की लड़कियों और उन सभी खिलाड़ियों के लिए यह एक प्रेरणादायक बात है।हिमाचल प्रदेश में बने इस नए स्टेडियम में कई प्रकार की सुविधाएं हैं। इसका पवेलियन धर्मशाला की तरह काफी सुन्दर है। यह स्टेडियम समुद्री स्तर से 5,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित होने के कारण काफी मनमोहक लगता है।
Published on:
09 Aug 2017 03:14 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
