
मुंबई : लंबे अरसे से खराब फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को टीम से बाहर होकर खामियाजा भुगतना पड़ा है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट की पहली पारी में शानदार 90 रन की पारी खेलने वाले शुभमान गिल को इनाम मिला है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से केएल राहुल को बाहर कर उनकी जगह युवा बल्लेबाज शुभमान गिल को दी गई है।
टेस्ट टीम में सिर्फ एक बदलाव
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) की सीनियर चयन समिति ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम का ऐलान किया। इसमें सिर्फ यही एक बदलाव है। बाकी की टीम वही है, जो हाल ही में विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उतरी थी। इस सीरीज को भारत ने 2-0 से अपने नाम किया था।
राहुल लगातार चल रहे थे खराब फॉर्म में
राहुल न सिर्फ विंडीज दौरे पर पूरी तरह से विफल रहे थे, बल्कि इसके पहले से वह लगातार विफल चल रहे थे। विंडीज दौरे पर उन्होंने दो टेस्ट मैच की चार पारियों में सिर्फ 101 रन बनाए थे। उनका उनका सर्वोच्च स्कोर 44 रन रहा था। बता दें कि राहुल पिछली 14 पारियों से एक अर्धशतक तक नहीं लगा सके हैं।
गिल के खेलने पर अब भी सस्पेंस
बतौर ओपनर शुभमान गिल को टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में जगह मिलने के बाद अंतिम एकादश में गिल को जगह मिलेगी या नहीं, इस पर सस्पेंस है। हाल में मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के दिए बयान को मानें तो लगता है कि मयंक अग्रवाल के साथ दूसरे ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा को मौका मिल सकता है। टीम चयन के बाद भी चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने इस बात की पुष्टि की है कि रोहित टेस्ट में पारी का आगाज रोहित कर सकते हैं। बीसीसीआई ने प्रसाद के हवाले से ट्वीट किया है कि वह रोहित को टेस्ट में सलामी बल्लेबाजी के तौर पर मौका देना चाहते हैं।
गिल खेल चुके हैं वनडे
शुभमान गिल की बात करें तो वह भारत की ओर से वनडे खेल चुके हैं। इसी साल उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। वह दो वनडे में केवल दो रन ही बना पाए थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वृद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और शुभमान गिल।
Updated on:
13 Sept 2019 08:54 am
Published on:
12 Sept 2019 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
