
दो क्रिकेटर्स ने लिया संन्यास
22 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज शुरू होगी। दोनों टीमों का चयन कर दिया गया है और भारत का ये दौरान काफी रोमांचक होगा। खैर 18 जुलाई का दिन वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए कुछ खास नहीं रहा क्योंकि उनके दो स्टार खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। जी हां लेंडल सिमंस और दिनेश रामदीन की सेवा अब वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए खत्म हो गई है। हालांकि टीम इंडिया के दौरे में इन दोनों खिलाड़ियों का चयन नहीं हुआ था। दोनों का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा था। हालांकि पिछले कुछ सालों में टीम के साथ ज्यादा नजर नहीं आए। इस वजह से ही दोनों ने इतना बड़ा फैसला लिया। चलिए आप को इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
1) लेंडल सिमंस
वेस्टइंडीज के लिए सिमंस ने तीनो फॉर्मेट में अच्छा गेम दिखाया। पिछले कुछ साल उनके लिए अच्छे नहीं रहे क्योंकि चोट की वजह से वो काफी परेशान रहे थे। खराब फॉर्म की वजह से भी वो टीम से बाहर हो गए थे। सिमंस ने साल 2006 में डेब्यू किया था। सिमंस ने वेस्टइंडीज के लिए 68 वनडे मुकाबले खेले हैं और 1958 रन बनाए हैं।
वनडे में वो सिर्फ दो ही शतक लगा पाए थे। सिमंस ने अपने देश के लिए 8 टेस्ट मुकाबले खेले। टेस्ट क्रिकेट में वो ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। इसके अलावा उन्होंने 68 टी-20 मुकाबले खेले और 1527 रन बनाए। उन्होंने हमेशा गेेंदबाजी से भी अपना योगदान दिया।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर कामरान अकमल ने विराट कोहली की फॉर्म पर दिया अहम बयान
2) दिनेश रामदीन
रामदीन वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए कई सालों से खेलते आ रहे थे। साल 2005 में उन्होंने डेब्यू किया। एक विकेटकीपर के रूप में भी उन्हें सफलता मिली। रामदीन ने अपने देश के लिए 74 टेस्ट मैच खेले और 2898 रन बनाए। उन्होंने 139 वनडे मैच खेले और 2200 रन बनाए। 71 टी-20 मैचों में उन्होंने 636 रन बनाए।
दिनेश के नाम टेस्ट में चार और वनडे में 2 शतक हैं। टेस्ट मैच में वो हमेशा नियमित सदस्य रहे। रामदीन का भी पिछले कुछ समय से टीम में चयन नहीं हो रहा था। खराब फॉर्म उनकी चल रही थी। वेस्टइंडीज क्रिकेटके लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
Published on:
19 Jul 2022 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
