9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Commonwealth Games 2022: हरमनप्रीत कौर का अर्धशतक गया बेकार, भारत को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार

Commonwealth Games 2022: भारतीय विमेंस टीम को अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। खासतौर पर गार्डनर ने अकेल दम पर भारतीय टीम को हरा दिया। पढ़िए पूरी मैच रिपोर्ट।

2 min read
Google source verification
indw vs ausw india women cricket lost match against australia cwg 2022

भारतीय विमेंस की जीत

indw vs ausw cricket match : ऑस्ट्रेलिया टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स के अपने मुकाबले में भारतीय टीम को तीन विकेट से हरा दिया। ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा। एक बार लगा कि भारत जीत जाएगा लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज गार्डनर ने जीत छीन ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 154 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा ने जबरदस्त पारी खेली। कौर ने अर्धशतक लगाया लेकिन ये काम नहीं आया। ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 19 ओवर में 7 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की तरफ से शुरूआत में ही रेनुका सिंह ने चार विकेट ले लिए थे लेकिन इसके बाद कोई भी गेंदबाज ज्यादा प्रभाव नही छोड़ पाया। भारतीय टीम ने इस इवेंट में हार के साथ शुरूआत की है।

आपको बता दें इस गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। वहीं हरमनप्रीत अर्धशतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैंष इससे पहले 1998 में पहली बार पुरुष क्रिकेट को गेम्स में जगह मिली थी। भारतीय टीम को स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत दिलाई।

मंधाना ने 17 गेंद पर 24 रन बनाए। पांच चौके उन्होंने अपनी इस पारी में लगाए। यास्तिका भाटिया इस बार ज्यादा कुछ नहीं कर पाईं और सिर्फ 12 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गईं। शेफाली वर्मा ने जरूर अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। शेफाली ने 33 गेंद पर 48 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्ज भी 12 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुईं।

एक समय लगा था कि टीम की हालत खराब हो जाएगी लेकिन हरमनप्रीत कौर ने बचा लिया। उन्होंने 34 गेंद पर 52 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और एक सिक्स लगाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्पिनर जेस जोनासेन ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके अलावा मेगन शट को भी 2 विकेट मिले।

यह भी पढ़ें- गुस्ताव मैकॉन ने टी-20 इंटरनेशनल में बनाया अनोखा रिकॉर्ड

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही थी। 55 रन में ही आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। बेथ मूनी, एलिसा हेली, तहिला मैग्राथ, मैग लेनिंग पूरी तरफ फेल इस बार हो गईं। एक समय पर गार्डनर और हैरिस ने उम्मीद जगाई लेकिन हैरिस आउट गई। हैरिस ने 20 गेंदो में 37 रन बनाए।

गार्डनर ने एक तरफ से खूंटा गाड़ा हुआ था और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिलाई। उन्होंने 52 रनों की नाबाद शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। टीम इंडिया की तरफ से रेनुका ने 4 और दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए।

यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग