14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले 3 भारतीय तेज गेंदबाज, मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने अपने वनडे करियर के 150 विकेट पूरे कर लिए। सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो पहले गेंदबाज बन गए है। इस लिस्ट में दो और भी दिग्गज शामिल है। इन दोनों को पीछे छोड़कर शमी ने ये कारनामा किया।

2 min read
Google source verification
ing vs eng three fastest indian to take 150 wicket in odi format Shami

शमी का कहर

टी-20 और वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों का कमाल हमेशा देखने को मिलता है। गेंदबाजों की जमकर धुनाई होती है। अब इसमें ही कुछ गेंदबाज ऐसे होते हैं जो अपनी स्किल से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर जाते हैं। कई गेंदबाज टीम में आते हैं लेकिन टिक नहीं पाते हैं। कुछ गेंदबाज ऐसे होते हैं जो हमेशा के लिए अपनी छाप छोड़ जाते हैं। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मुकाबले में मोहम्मद शमी ने अपने करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वो टीम इंडिया की तरफ से सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए है। उन्होंने ये कारनामा बहुत मैचों में हासिल किया है। शमी का क्रिकेट करियर अभी तक टीम इंडिया के लिए वनडे और टेस्ट में शानदार रहा है। आइए आपको बताते हैं कि किन तेज गेंदबाजों के नाम सबसे तेज 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

1) मोहम्मद शमी

इस लिस्ट में सबसे ऊपर अब मोहम्मद शमी का नाम शामिल हो गया है। शमी ने अपने वनडे करियर के 80वें मुकाबले में 150 विकेट पूरे किए है। शमी का इकॉनमी भी 5.63 रहा है। इसके अलावा शमी 60 टेस्ट मैचों में 216 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 17 टी-20 में उनके नाम 18 विकेट है। टी-20 में अब उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिलता है लेकिन वनडे और टेस्ट में वो खतरनाक गेंदबाज बन चुके हैं।


2) अजीत अगारकर

अगारकर का भारतीय क्रिकेट में योगदान कोई नहीं भूल सकता है। एक ऑलराउंडर के रूप में वो टीम में खेलते थे। अपने करियर में कई रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किए है। अजीत अगारकर ने अपने करियर के 97वें मैच में 150 विकेट पूरे किए थे। अगारकर ने टीम इंडिया के लिए 191 वनडे मैच खेले और 288 विकेट लिए। इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.07 की रही थी। टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाजों में उन्हें गिना जाता है।

यह भी पढ़ें- वनडे क्रिकेट में मोहम्मद शमी ने अपने 150 विकेट किए पूरे, इंग्लैंड के बल्लेबाजों की हालत खराब की


3) जहीर खान


इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जहीर खान का नंबर आता है। जहीर खान ने अपने करियर के 103वें मैच में 150 विकेट पूरे किए थे। जहीर खान ने टीम इंडिया के लिए 200 वनडे मुकाबलों में 282 लिए। इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.93 की थी। इसके अलावा खान ने 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट भी लिए। खान का नाम टीम इंडिया के सबसे सफलतम तेज गेंदबाजों की लिस्ट में आता है।