
IPL-12 : पंजाब के तेज गेंदबाज सैम कुरेन के तूफान में उड़ी दिल्ली, लिया आईपीएल का पहला हैट्रिक
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में दिल्ली और पंजाब के बीच सोमवार को खेले गए मुकाबले में पहली बार हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा दर्ज हुआ। यह कारनामा पंजाब के तेज गेंदबाज सैम कुरैन ने कर दिखाया है। इस हैट्रिक की बदौलत ही पंजाब ने दिल्ली को रोमांचक मुकाबले में 14 रनों से हरा दिया।
डेथ ओवर में किया कारनामा
बता दें कि पंजाब के तेज गेंदबाज सैम कुरेन ने डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली के मुंह से जीत को छिन लिया और रोमांचक मुकाबले में पंजाब को 14 रनों से जीत दिला दी। आखिरी के तीन ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी। इसी बीच पंजाब ने 18वें ओवर के लिए सैम के हाथ में गेंद थमाई। सैम ने घातक गेंदबाजी करते हुए शानदार बल्लेबाजी कर रहे कॉलीन इन्ग्राम को आउट किया, तो आखिरी बॉल पर हर्सल पटेल को पवेलियन की राह दिखाकर मैच में रोमांच पैदा कर दिया। इसके बाद 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर सैम ने दिल्ली को एक ओर झटका देते हुए कागिसो रबाडा को बोल्ड कर दिया। एक समय जीत के करीब पहुंची चुकी दिल्ली के लिए यह लक्ष्य पहाड़ की तरह हो गया और फिर सैम ने अगली ही गेंद पर संदीप को बोल्ड कर दिल्ली के मुंह से जीत को छिन लिया। इसतरह से सैम ने आईपीएल के 12वें सीजन में पहला हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। सैम ने निर्धारित 2.2 ओवर में 11 रन खर्च कर चार विकेट हासिल किए।
पंजाब ने 167 रनों का दिया था लक्ष्य
बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 166 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। पंजाब की ओर से डेविड मिलर ने सबसे अधिक 43 रनों की पारी खेली। जबकि लोकेश राहुल (15), सैम कुरैन (20), सरफराज खान (39), मंदीप सिंह (29) रनों की पारी खेली। दिल्ली की ओर से दिल्ली के लिए क्रिस मौरिस ने तीन सफलताएं अर्जित कीं। कागिसो रबाडा और संदीप लमिछाने ने दो-दो विकेट लिए।167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 152 रन ही बना सकी। पूरी टीम 19.2 ओवर में 152 रन पर ऑल आउट हो गई। दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 39 रन बनाएं, जबकि शिखर धवन (30), कॉलीन इन्ग्राम (38) श्रेयस अय्यर (28) ने रनों का योगदान दिया। पंजाब की ओर से सैम के अलावा शमी और अश्विन ने दो-दो विकेट लिए।
Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.
Updated on:
02 Apr 2019 10:31 am
Published on:
02 Apr 2019 03:38 am

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
