
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह
Harbhajan slaps Sreesanth: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन में एक ऐसा विवाद हुआ था जिसने कई हफ्तों तक सुर्खियां बटोरी थी। मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलने वाले दिग्गज फिरकी गेदबाज़ हरभजन सिंह ने तब पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। इस घटना के 14 साल बाद हरभजन ने अपनी गलती मानते हुए श्रीसंत से माफी मांगी है।
हरभजन तब कप्तान सचिन तेंदुलकर की अनुपस्थिति में किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस का नेतृत्व कर रहे थे। हरभजन द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद भावुक श्रीसंत की तस्वीरें देखकर इस घटना को लाइव देखने वाले लोग हैरान रह गए।
शनिवार को हरभजन और श्रीसंत ग्लांस लाइव फेस्ट में विक्रम साठे के साथ एक वीडियो चैट में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, 'जो हुआ वो गलत था। मैंने गलती की थी। मेरी वजह से मेरी टीम के साथी को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी और मैं भी शर्मिंदा हुआ। अगर मुझे एक गलती सही करने का मौका मिला, तो ये होगी कि कैसे मैंने एस श्रीसंत के साथ मैदान पर बर्ताव किया। ऐसा नहीं होना चाहिए था। जब मैं इसके बारे में सोचता हूं तो मुझे लगता है कि इसकी कोई जरूरत नहीं थी।‘
हरभजन सिंह ने आगे कहा कि खेल में भावनाएं हमेशा आपके साथ रहती हैं, लेकिन उस पर काबू करना होता है। उस दिन जो भी हुआ वह मेरी गलती थी। श्रीसंत को थप्पड़ मारने के आरोप में हरभजन सिंह को पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया था। इसके अलावा उनपर 5 वनडे मैच का बैन भी लगा था। इस घटना को लेकर हरभजन सिंह इससे पहले भी कई मौकों पर अफसोस जाहिर कर चुके हैं।
बता दें भज्जी और श्रीसंत 2011 की भारत विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। हरभजन ने भारत के लिए 367 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 711 विकेट झटके, जबकि श्रीसंत ने 90 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 169 विकेट लिए हैं।
Published on:
05 Jun 2022 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
