7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2018: मैच में कुछ ऐसा कर प्रवीण कुमार की याद दिला गए उमेश यादव, 7 साल पुरानी यादें हुई ताजा

IPL 2018 में RCB के तेज गेंदबाज उमेश यादव अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने कल कुछ ऐसा किया कि प्रवीण कुमार के 7 साल पुराने वाकये की याद आ गई।

2 min read
Google source verification
UMESH YADAV-PRAVEEN KUMAR

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने मैच की पहली दो गेंदों में विकेट लेकर मुंबई इंडियंस के खेमे में खलबली मचा दी। उमेश हैट्रिक पर थे जब रोहित शर्मा मैच की तीसरी गेंद खेलने उतरे। रोहित ने उमेश को हैट्रिक से वंचित रखा और साथ ही एविन लेविस के साथ शानदार साझेदारी कर मुंबई की टीम को 213 के स्कोर पर पंहुचा दिया। उमेश इस सीजन में शानदार गेंदबाजी कर रहें हैं और 4 मैचों में सात विकेट ले चुकें हैं। इस शुरुआत के बाद भी विराट कोहली की टीम मैच नहीं जीत सकी।


मैच की पहली दो गेंदों पर उमेश ने लिए विकेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करने उतरे मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव मैच की पहली ही गेंद पर उमेश यादव का शिकार हुए। उमेश ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद अगली गेंद पर बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी उमेश की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद तीसरी गेंद रोहित शर्मा के थाई पैड से लग थर्ड मैन की तरफ गई और उमेश हैट्रिक नहीं ले सके।

सात साल पहले प्रवीण कुमार ने भी किया था यह कारनामा
आईपीएल मैच में पहली दो गेंदों में विकेट सिर्फ दो बार ही गिरे हैं। इससे पहले यह वाकया सात साल पहले 2011 में हुआ था जब प्रवीण कुमार ने किंग्स 11 पंजाब के लिए खेलते हुए ऐसा किया था। प्रवीण ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उस मैच में पहली गेंद पर श्रीकांत अनिरुद्ध को अपना शिकार बनाया था और दूसरी गेंद पर उनका शिकार सुरेश रैना हुए थे। इस मैच में चेन्नई ने चार विकेट खोकर 188 रन बनाए थे जिसका पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने मैच छः विकेट से जीत लिया था।


मुंबई इंडियंस ने 46 रनो से जीता मैच
मैच में शुरूआती दो गेंदों पर विकेट गिर जाने के बाद मुंबई के रोहित शर्मा और एविन लेविस ने शानदार साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी कराई। इस साझेदारी की वजह से मुंबई ने 213 का विशाल स्कोर खड़ा किया। रनो का पीछा करने उतरी RCB की टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन मिचेल मैक्लेंघन ने क्विंटन डी कॉक और एबी डिविलियर्स का विकेट झटक मुंबई की मैच में वापसी कराई। विराट कोहली ने 92 रन की दमदार पारी खेली फिर भी उनकी टीम 46 रनो से पीछे रह गई और मैच हार गई। मुंबई की तरफ से सर्वाधिक तीन विकेट क्रुणाल पंड्या ने लिए।