28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2020: मैच शुरू होने से पहले CSK के लिए अच्छी खबर, क्वारंटाइन पूरा कर मैदान पर लौटे तीन दिग्गज

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में आज शाम 7:30 बजे पहला मैच खेला जाएगा। पहला मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Sep 19, 2020

ipl.jpg

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में आज शाम 7:30 बजे पहला मैच खेला जाएगा। मैच के दौरान पिछली चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रनरअप चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings), दोनों की ही निगाहें विनिंग स्टार्ट पर रहेगी। वहीं मैच शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है ।

खबरों के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स के तीन अहम खिलाड़ी मरान ताहिर, मिशेल सैंटनर और ड्वेन ब्रावो का क्रिकेटर्स क्वारंटाइन पीरियड खत्म कर हो गया है। ये तीनों दिग्गज खिलाड़ी फिर से मैदान पर लौट आए हैं। ये तीनों दिग्गज क्रिकेटर्स कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) खेलने के बाद यूएई पहुंचे थे। लेकिन इसके बाद ही उन्हें क्वारंटाइन होना पड़ा था।

साल 2019 का इंडियन प्रीमियर लीग मुंबई इंडियंस ने जीता था, जबकी सीएसके पिछले साल उप-विजेता रहा था और यही वजह है कि दोनों टीमों के बीच ओपनिंग मैच खेला जा रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक ओपनिंग मैच में सैंटनर, ब्रावो और ताहिर भी मौजूद रहेगें। सुरेश रैना और हरभजन सिंह के टीम छोड़ने के बाद इन तीनों का क्वारंटाइन से वापस आना टीम के लिए किसी जीत से कम नहीं है।

कौन-कौन हैं सीएसके की टीम में ?

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, मोनू कुमार, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, फैफ डु प्लेसी, इमरान ताहिर, नारायण जगदीशन, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड, आर साइ किशोर।