क्रिकेट

csk vs srh dream11 team prediction : एक हफ्ते बाद मैदान पर उतरेगी सीएसके, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI

आईपीएल (IPL 2020) में हैदराबाद (Hyderabad) के खिलाफ शुक्रवार को 14वां मैच खेलेगी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) । दोनों ही टीमें अब तब तीन-तीन मैचों में एक-एक मैच जीत पाई है। अंक तालिका (IPL Points Table) में 7वें और 8वें स्थान पर हैं....

2 min read
Oct 02, 2020

नई दिल्ली। महेन्द्र धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम पिछले एक हफ्ते से आराम करने के बाद शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मैदान में उतरेगी। दोनों ही टीमें अब तक खेले गए तीन-तीन मुकाबलों में से एक-एक मैच ही जीत पाई हैं। ऐसे में दोनों टीमों की इस मैच में कोशिश रहेगी कि उनकी गाड़ी जीत की पटरी पर लौट सके। दोनों ही टीम जीत के साथ अंक तालिका में अपना स्थान सुधारना चाहेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स:
शुक्रवार के मैच में सीएसके अपनी टीम में कई बदलाव कर सकती है। अगर अंबाती रायडू खेलते हैं तो मुरली विजय को बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं ड्वेन ब्रोवा भी आज मैदान पर उतर सकते हैं। फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, केदार जाधव, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा मध्यक्रम में दिख सकते हैं। गेंदबाजी में पीयूष चावला, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, सैम सैम कुर्रन को मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें:—ipl 2020 चार मैच में बनाए सिर्फ 30 रन, 10.75 करोड़ रुपए के ग्लेन मैक्सवेल चौका लगाने को भी तरसे

सीएसके की ड्रीम इलेवन टीम

बल्लेबाज : अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस
विकेटकीपर : महेन्द्र सिंह धोनी
ऑलराउंडर: केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम करन
गेंदबाज: पीयूष चावला, दीपक चाहर

सनराइजर्स हैदराबाद:
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को केन विलियमसन की वापसी से मजबूती मिल सकती है। हैदराबाद पिछले मैच में जीती थी, ऐसे में टीम के हौसले बुलंद है। टीम में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद कम ही है। एसआरएच की तरफ से डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो फिर ओपनिंग करते दिखेंगे। वहीं मध्यक्रम में मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा दिख सकते हैं। गेंदबाजी में राशिद खान, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा मैदान में उतर सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की ड्रीम इलेवन टीम

बल्लेबाज: डेविड वार्नर, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग
विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्टो
ऑलराउंडर: अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद
गेंदबाज: राशिद खान, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा

Updated on:
03 Oct 2020 12:42 pm
Published on:
02 Oct 2020 10:42 am
Also Read
View All

अगली खबर