31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2020: साहा की आतिशी पारी देखकर फैन हुए सहवाग, कहा- ‘यही है राइट चॉइस बेबी’

IPL 2020, SRH vs DC: रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने IPL 2020 के 47वें मैच में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया  

less than 1 minute read
Google source verification
IPL 2020: Sehwag happy to see Riddhiman Saha's innings

IPL 2020: Sehwag happy to see Riddhiman Saha's innings

SRH vs DC,IPL 2020: आईपीएल ( ipl 2020 ) के 13वें सीजन का 47वां मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद( SRH) के बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने तूफानी पारी खेली। साहा ने 45 गेंद पर 87 रन बनाया। कमाल की बात ये रही कि उन्होंने केवल 27 गेंद पर अर्धशतक बना दिया।

IPL 2020: साहा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर SRH ने दिल्ली को दिया 220 रनों का लक्ष्य

इस मैच में साहा की बल्लेबाजी देखकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है। सहवाग ने लिखा कि 'यही है राइट चॉइस बेबी साहा, कमाल की बललेबाजी, मजा आ गया देखकर।'

IPL 2020: हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली ने जीता टॉस, पहले गेंदबाज़ी का किया फैसला

बता दें इस मैच में SRH की तरफ से साहा के अलावा वॉर्नर ने66 रन, मनीष पांडे ने 44 रन और केन विलियमसन ने 11 रन बनाए। अगर आज का मैच हैदराबाद जीत जाती है तो उसकी प्लेऑफ की राह आसान हो जाएगी। वहीं अगर दिल्ली ये मैच जीतती है तो वे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।

Story Loader