
IPL 2020 MI vs CSK
नई दिल्ली। IPL 2020 का पहला मैच शुरू हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। मुंबई इंडियंस का स्कोर 4 ओवर के बाद- MI 46/1 (4.4) है। मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक पारी का आगाज किया था। लेकिन कप्तान 10 बॉल पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
वहीं इस मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) से जब पूछा गया कि इन दोनों में से कौन सी टीम आज का मैच जीतेगी, तो इस पर गांगुली (Sourav Ganguly) ने मजेदार जवाब दिया था।
दादा ने बिना किसी टीम का नाम लिए कहा था कि , 'आज के मैच के लिए जीत की दावेदार टीम का नाम लेना मुश्किल है। इन दोनों टीमों ने सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीते हैं।
गांगुली ने IPL के बारे में आगे कहा कि, 'सब कुछ एकदम ठीक हैं और अब बस क्रिकेट शुरू होने का इंतजार है। मार्च के बाद यह पहला मौका होगा, जब भारतीय क्रिकेटर्स क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देगें। हालांकि ये समय समय काफी चैलेंजिंग है लेकिन चुनौती हर किसी की जिंदगी में है।
उन्होंने आगे कहा कि ये आईपीएल पहले से काफी अलग होने वाला है। मैं उम्मीद करता हूं कि सब अच्छे से हो जाए। कोविड के कारण हमें सबकुछ स्क्रैच से शुरू करना पड़ा, एकदम नया सिस्टम बनाना पड़ा।'
बता दें मुंबई इंडियंस IPL के 12 सीजन में चार सीजन अपने नाम किए है। वहीं धोनी की CSK ने 10 सीजन में 3आईपीएल खिताब जीते हैं।
Published on:
19 Sept 2020 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
