13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2022 : हम कार्तिक को धोनी की जगह लेते तो, 2 वर्ल्ड कप और जीत जाते!

मंगलवार को आईपीएल 2022 का 13 वां मैच राजस्थान और बैंगलोर के बीच हुआ। इस मैच में दिनेश कार्तिक ने हारा हुआ मैच अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत बैंगलोर को जितवा दिया।

2 min read
Google source verification
IPL 2022 who is better between ms dhoni and dinesh kartik

IPL 2022 who is better between ms dhoni and dinesh kartik

IPL 2022 : पिछले कुछ सालों से आईपीएल में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का बल्ला खूब आग उगल रहा है। जहां अपने करियर की शुरुआत में वो एक ओपनर का रोल निभाते थे तो वही आईपीएल में वो एक फिनिशर की भूमिका में दिख रहें है। इसके अलावा पारी के अंतिम ओवरों में आके तेज तर्रार रन बनाकर न सिर्फ मैच फिनिश कर रहें है बल्कि वो अपनी टीम को जीत भी दिला रहें हैं। आपको बता दें कि अंतिम यानी स्लॉग ओवर्स में रन बनाना आसान नही होता, लेकिन कार्तिक इस काम को बखूभी अंजाम दे रहें हैं। अब जबकि वो एक फिनिशर का रोल अच्छे से अदा कर रहें हैं, तो सोशल मीडिया पर लोग अब यह कहते नही थक रहे है कि अगर हम वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी की जगह दिनेश कार्तिक को लेते तो हम 2 वर्ल्ड कप और जीत सकते हैं। वैसे धोनी को भी एक फिनिशर माना जाता है। सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमियों ने ऐसा क्यों कहा, आइए आपको बताते है।

राजस्थान के खिलाफ खेली तूफानी पारी

मंगलवार को आईपीएल का 13 वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ। इस मैच में बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और राजस्थान को 169 रनों पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत ठीक ठाक रही, पहले विकेट के लिए ओपनर फाफ डु प्लेसिस और अनुज रावत ने पावर प्ले का फायदा उठाते हुए 55 रन जोड़े। लेकिन 7 से 14 ओवरों के बीच बैंगलोर की टीम बैकफुट पर आ जाती है। टीम का स्कोर 87 रन पर 5 विकेट हो जाता है। कोहली, डेविड विली और शेरफेन रदरफोर्ड सस्ते में आऊट हो जाते हैं। लेकिन इसके बाद शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक ने टीम को संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर को 5 गेंद रहते ही मैच जिता दिया। कार्तिक ने 23 गेंदों में 44 रन बनाए। मैच जिताने के बाद दिनेश कार्तिक ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे।

दिनेश की तुलना धोनी से कर दी

आपको बता दें आईपीएल में सभी टीमों में से आरसीबी के क्रिकेट प्रेमियों की संख्या बहुत अधिक है। दिनेश कार्तिक ने एक हारे हुए मैच को बैंगलोर को जितवाया, तो इस हिसाब से डीके का ट्विटर पर ट्रेंड होना लाजमी था। इसी बीच एक यूजर ने दिनेश कार्तिक की तुलना धोनी से कर दी और कह डाला कि अगर हम धोनी की जगह दिनेश कार्तिक को चुनते तो 2014 और 2016 टी20 वर्ल्ड कप जीत सकते थे।

यह भी पड़े - IPL 2022 : हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतक मारते ही राहुल ने रचा इतिहास, रोहित और रैना के साथ इस लिस्ट में हुए शामिल