
ipl 2023 : 2008 में जब इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई तो टैगलाइन थी ''प्रतिभा को अवसर''। बीते 15 सीजन में इस टूर्नामेंट ने कई खिलाड़ियों के सपने को पूरा किया। इंडियन टीम में जगह दिलाई। कई डोमेस्टिक खिलाड़ियों को इंटरनेशनल पहचान मिली। कई मौकों पर सीनियर प्लेयर्स ने इस टूर्नामेंट में परफॉर्म करके, टीम इंडिया में दोबारा जगह बनाई। लेकिन मौजूदा सीजन में कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन पर चयनकर्ताओं की निगाहें थी। लेकिन उन्होंने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। हाल तो यह हो गया है कि उनका कैरियर इस सीजन के बाद खत्म माना जाने लगा है। हम उन पांच खिलाड़ियों के नाम आपको बताएंगे, जिन्होंने क्षमता के अनुरूप इस सीजन प्रदर्शन नहीं किया और टीम इंडिया में वापसी पाने की रेस में पीछे छूट गए
1. पृथ्वी शॉ - अंडर-19 में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके पृथ्वी की तुलना एक समय वीरेंद्र सहवाग से होती थी। इन्हें बेहद कम उम्र में ही भारतीय टीम में खेलने का मौका भी मिला। लेकिन वहां अच्छा प्रदर्शन न कर पाने की वजह से टीम से अंदर-बाहर होते रहे। मुंबई का यह विस्फोटक बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में खेलता है। घरेलू सीजन में इन्होंने शानदार खेल दिखाया था। जिसके बाद इंडियन टीम में भी इसकी वापसी हुई थी। मगर वहां खेलने का मौका उन्हें नहीं मिल पाया ।
आईपीएल 2023 में पृथ्वी शॉ पेस, स्विंग और स्पिन के खिलाफ बुरी तरह संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।
6 पारियों में उनके बल्ले से महज 47 रन निकले हैं।
इसी प्रदर्शन के वजह से अब दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में भी उन्हें जगह नहीं दी जा रही है।
2.राहुल त्रिपाठी- हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले राहुल त्रिपाठी का बल्ला भी आईपीएल 2023 में पूरी तरह खामोश रहा है। कुछ महीने पहले ही उन्हें इंडियन टीम में पदार्पण का मौका मिला था। वहां भी एक मैच में 23 बॉल में 46 रन बनाने के अलावा उनके बल्ले से कोई खास कमाल नहीं हो पाया था। त्रिपाठी की बल्लेबाजी में इस सीजन वह धार देखने को नहीं मिल रहा जैसा कि पिछले सीजन में उन्होंने दिखाया था।
हैदराबाद की ओर से अभिषेक ने सभी नौ मैच खेले हैं, लेकिन उनके बल्ले से सिर्फ 190 रन बना पाया है।
3. सरफराज खान - घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान का बल्ला आईपीएल 2023 में बिल्कुल नहीं चला है। कुछ महीने पहले तक चयनकर्ता उन्हें टीम इंडिया के भविष्य के तौर पर देखते थे। लेकिन आईपीएल 2023 में जैसा प्रदर्शन सरफराज ने किया है, उसके बाद से यह बात तो तय है कि चयनकर्ता अब टीम चुनते समय उनके नाम पर विचार नहीं करेंगे। लेकिन आने वाले घरेलू सीजन में उनका बल्ला बोलता है, तो वेस्टइंडीज टूर पर टेस्ट टीम में सरफराज खान जगह बना सकते हैं।
4. दीपक हुड्डा- भारत के लिए T20 में शतक बना चुके दीपक हुड्डा, मौजूदा सीजन में लखनऊ के लिए खेल रहे हैं। एक समय हार्दिक पांड्या ने तो दीपक हुड्डा को तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी बता दिया था। लेकिन इस सीजन उनके बल्ले से बिल्कुल रन नहीं निकल रहा है।
9 मैचों में उन्होंने महज 190 रन बनाए हैं।
चेन्नई के खिलाफ हुए मुकाबले में दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में भी शामिल नहीं किया गया था।
5. दीपक चाहर - महेंद्र सिंह धोनी के चहेते और कई इंटरनेशनल मुकाबला खेल चुके दीपक चाहर बीते 1 साल से चोटों से जूझ रहे हैं। आईपीएल के इस सीजन पहले 3 मैच खेलने के बाद दीपक चाहर टीम से बाहर हो गए थे और पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ लौटे। लेकिन वापसी करते हुए उन्होंने चार ओवर में 41 रन दे दिए।
इस सीजन में अभी तक उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया है।
जिस तरह का प्रदर्शन अभी दीपक चाहर कर रहे हैं, उसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप की टीम में उनकी जगह नहीं बनेगी।
Published on:
05 May 2023 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
