6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023: संजू सैमसन टैलेंटेड हैं, लेकिन… राजस्थान की हार के बाद उठने लगे कप्तान पर सवाल

IPL 2023 Sanju Samson : गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली हार के बाद से राजस्थान रॉयल्स के मुखिया संजू सैमसन निशाने पर आ गए हैं। गुजरात के खिलाफ मैच में संजू अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए थे, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।

2 min read
Google source verification
samson.jpg

संजू सैमसन टैलेंटेड हैं, लेकिन...

ipl 2023 Sanju Samson : इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में शुक्रवार रात को खेले गए मुकाबले में गुजरात में राजस्थान को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस हार के बाद से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर जमकर निशाना साधा जा रहा है। कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि संजू सैमसन के पास टैलेंट तो भरपूर है, लेकिन जब टैलेंट दिखाने का असली मौका आता है, तब वहां पर असफल हो जाते हैं। यानी उनके पास जिस प्रकार का टैलेंट है, उसे भुनाने में वह नाकाम रहते हैं। बार-बार एक ही गलती दोहराने के कारण उनकी बल्लेबाजी में कंसिस्टेंसी नहीं आ पाती है, जिसका असर राष्ट्रीय टीम में न चुने जाने के रूप में भी दिखता है।


संजू सैमसन निशाने पर क्यों है

कल टॉस के वक्त ही संजू सैमसन ने बता दिया था कि पिच कैसा खेल दिखाएगी, इसका अंदाजा अभी नहीं लगा पा रहा हूं। जब राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर ही जोस बटलर हार्दिक पांड्या के शिकार हो गए। इसके बाद यशस्वी के साथ संजू ने पारी को संभाला और 5.1 ओवर में 47 के स्कोर तक ले गए।

इसके बाद यशस्वी रन आउट हो गए। जिसके बाद जरूरत थी कि संजू सैमसन टिककर खेले और पारी को अंतिम ओवर तक ले जाएं। लेकिन संजू आदत से मजबूर हैं, जहां शॉट लगाने की कोई जरूरत नहीं थी, वहां संजू ने अपना आक्रामक रुख कंटिन्यू रखने के लिए लिटिल की गेंद को शॉट लगाया और सीधे हार्दिक हाथों में दे बैठे।

इसके बाद राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई और 20 ओवर में महज 118 रन ही बना सकी। संजू के कैरियर में ऐसा कई बार हो चुका है कि जब टीम को उनकी जरूरत होती है वह आउट हो जाते हैं। विराट कोहली और धोनी जैसे दबाव को झेल नहीं पाते हैं। यही कारण है कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में अंदर बाहर होना पड़ता है और अब तक परमानेंट जगह वहां नहीं बना पाए हैं। आईपीएल के इस सीजन में भी संजू का यही हाल रहा है। इसी लिए कहा जा रहा है की सिर्फ टैलेंट रखने से कुछ नहीं होता है। जरुरत के समय टैलेंट नहीं दिखाते हैं, तो ऐसे टैलेंट का क्या फायदा।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के खिलाफ आज 'विराट' रिकॉर्ड बनाएंगे कोहली, मात्र 12 रन बनाते ही रच देंगे नया इतिहास
मैच का सार

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया।पावरप्ले में टीम को कोई दिक्कत नहीं हुआ। यशस्वी जायसवाल और संजू ने टीम को संभाला। बटलर के आउट होने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स ने पहले पांच ओवर में 47 रन बना दिए थे। लेकिन इसके बाद दो अफगानी गेदबाज खेल में आये। राशिद ख़ान ने अपना जलवा दिखाया और चार ओवर में 14 रन देकर तीन जरूरी विकेट चटकाए। दूसरे छोर से नूर अहमद ने भी दो विकेट अपने नाम किया।

इसके बाद राजस्थान लगातार विकेट्स गंवाती रही और 118 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में गुजरात की ओर से ठोस शुरुआत हुई। ओपनिंग में शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने ज़िम्मा संभाला और 71 रन की साझेदारी की। चहल ने शुभमन को 36 रन के निजी स्कोर पर स्टंप कराया। इसके बाद का कम कप्तान हार्दिक ने पूरा किया। हार्दिक ने सिर्फ 15 बॉल में 39 रन जड़ दिए। इसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे। गुजरात की टीम ने आसानी से इस मुकाबले को 13.5 ओवर में 1 विकेट की नुकसान पर जीत लिया।

यह भी पढ़ें: दीपक हूड्डा से लेकर पृथ्वी शॉ तक, वो 5 खिलाड़ी जिनका करियर खत्म हो सकता है