7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

IPL Retention 2023: किस टीम के पास है सबसे अधिक पैसा, इस फ्रेंचईजी ने रिलीज किए सबसे अधिक खिलाड़ी

IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट आ चुकी है। इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान केन विलियमसन समेत 12 लोगों को रिलीज़ किया है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ज्यादा 16 खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ipl_tata.png

IPL Retention 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वे सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। लगभग तीन साल के बाद फ़ैन्स को ये टूर्नामेंट होम एंड अवे वाले फॉर्मेट में देखने को मिलेगा। अब इसके मिनी ऑक्शन से पहले टीम्स ने प्लेयर्स को रिटेन-रीलीज़ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी टीमों को खिलाड़ियों को रिलीज या रिटेन करने की डेडलाइन 15 नवम्बर दी गई थी। तो आइए हम आपको बताते हैं किस टीम ने सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज़ किया। वहीं आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में कौन सी टीम सबसे ज्यादा पर्स के साथ उतरेगी।

किस टीम ने कितने खिलाड़ी किए रिलीज -
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ज्यादा 16 खिलाड़ियों की रिलीज किया है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने 13, सनराइजर्स हैदराबाद ने 12, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने 9, चेन्नई सुपरकिंग्स ने 8, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स ने 6, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। इन खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद सबसे ज्यादा पर्स सनराइजर्स हैदराबाद के पास है। हैदराबाद मिनी ऑक्शन में 42.25 करोड़ रुपये के साथ उतरेगा।

टीमों का बचा हुआ पर्स -
मुंबई इंडियंस (MI): 20.55 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): 42.25 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): 20.45 करोड़
पंजाब किंग्स (PBKS): 32.2 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 7.05 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): 23.35 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): 8.75 करोड़
राजस्थान रॉयल्स (RR): 13.2 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स (DC): 19.45 करोड़
गुजरात टाइटन्स (GT): 19.25 करोड़

आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा। इससे पहले ऑक्शन अमूमन बेंगलुरु या फिर कोलकाता में होता आया है, ये पहली बार होगा कि ऑक्शन कोच्चि में होगा।