
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया। रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने हार्दिक पांड्या के रणबांकुरे को 3 विकेट से हरा दिया। जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। मुकाबला काफी कांटेदार था। राजस्थान को आखिरी 5 ओवर में जीत के लिए 64 रन लाने थे। यानी 30 गेंद में 64 रनों की जरूरत थी। उसके पांच विकेट बाकी थे।
ऊपरी क्रम के सभी बल्लेबाज आउट हो चुके थे। शिमरॉन हेटमयर को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज नहीं बचा था। लेकिन कैरीबियन क्रिकेटर शिमरॉन हेटमयर ने गजब बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मैच जीता दिया। जिसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने उनकी तारीफ में बड़ी बात कह दी और यह भी बताया कि शिमरॉन हेटमयर को क्या पसंद है।
शिमरॉन हेटमयर को कठिन हालात पसंद है
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में संजू सैमसन ने कहा कि जब आप एक क्वालिटी स्टेडियम की बेहतरीन पिच पर क्वालिटी टीम के खिलाफ खेलते हैं, तो सभी लोग एक रोमांचक मैच की उम्मीद रखते हैं। मैं यह मैच जीतकर खुश हूं। मैं सोचता हूं कि गेंदबाज को रोटेट करना बहुत महत्वपूर्ण और जरूरी काम था। उन्होंने हमारे स्पिनर्स पर ज्यादा अटैक किया। टाइम-आउट के बाद गुजरात ने कुछ क्वालिटी क्रिकेट शॉट खेले और हमें उसका सम्मान करना था। लेकिन हमारी भी गेंदबाजी बहुत अच्छी रही और मुझे अपने गेंदबाजों पर गर्व है कि हमने गुजरात को 170 के आसपास रोक लिया।
हमारी बल्लेबाजी की शुरुआत ठीक नहीं रही, लेकिन यह जानना बहुत महत्वपूर्ण था कि यह विकेट कितना अच्छा है। पावर प्ले में उन्होंने अच्छी क्वालिटी वाली बोलिंग की, इसलिए हम रन नहीं बना पाए और हमारा विकेट गिरा। लेकिन हमें पता था कि एक बार सेट हो गए तो हम आराम से शाट खेल सकते हैं। मैंने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन अंत के 5 ओवरों में शिमरॉन हेटमयर ने अपना जलवा दिखाया और यह सवाल बार-बार उठता है कि हम उन्हें नीचे क्यों भेजते हैं। तो आपको बता दें कि उन्हें कठिन हालात पसंद है और कठिन हालात में वह और निखर कर आते हैं। हम उन्हें ऐसे हालात में डालने से आगे भी गुरेज नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें : सेना की तैयारी करने वाला लड़का IPL में मचा रहा धूम, पिता ने टैक्सी चला बेटे को क्रिकेटर बनाया
मैच का सार
पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बनाए। गुजरात के लिए मिलर ने सबसे ज्यादा 46, ओपनर बल्लेबाज गिल ने 45 रन बनाए। जबकि राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने सर्वाधिक 2 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। दोनों ओपनर शून्य के स्कोर पर चलते बने। इसके बाद कप्तान संजू ने अपना जलवा दिखाया और सिर्फ 32 गेंदों में 60 रन बनाकर टीम को संकट से उबारा। बाद में शिमरॉन हेटमयर ने 26 गेंदों पर 56 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें : T-20 में धीमी पारी खेलने के लिए मशहूर केएल राहुल ने तोड़ा क्रिस गेल का यह रिकॉर्ड
Published on:
17 Apr 2023 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
