
ipl 2023 Virender Sehwag on MS Dhoni : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई ने अपनी शुरुआती पांच मैच में से 3 में जीत हासिल की। इन मैचों में चेन्नई के बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा। सीजन के शुरुआत से ही कप्तान धोनी और टीम के लिए गेंदबाजी विभाग सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। चेन्नई के बल्लेबाज 20 ओवर में कितना भी बड़ा टारगेट बना ले, गेंदबाजों को उसे डिफेंड करने में काफी दिक्कत करनी पड़ रही है। सोमवार को जब चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई में 227 रनों का टारगेट बेंगलुरु को दिया तो ऐसा लग रहा था कि इस मैच में चेन्नई के बॉलर निखरेंगे।लेकिन चेन्नई महज 8 रनों से ही इस मुकाबले में जीत दर्ज कर पाई।
दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दोनों की चिंता बढ़ता ही जा रही है। इन सब के बीच पूर्व विस्फोटक ओपनर सहवाग ने चेन्नई के गेंदबाजों को चेतावनी दी और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनायी।
काफी ज्यादा एक्स्ट्रा दे रहे चेन्नई के गेंदबाज, इस कारण हो रही परेशानी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सोमवार को खेले गए मुकाबले में सीएसके के गेंदबाजों ने छह वाइड गेंदे की। आपको याद होगा कि लखनऊ के खिलाफ मिली 1 विकेट से हार के बाद धोनी ने कहा था गेंदबाजों को नो और वाइड बॉल पर कंट्रोल करना होगा। हम काफी एक्स्ट्रा गेंद फेंक रहे हैं। हमें इसपर कंट्रोल करना ही होगा नहीं तो उन्हें एक नए कप्तान के अंदर खेलना पड़ सकता है।
धोनी का इशारा इसी बात पर था कि लगातार स्लो ओवर रेट के कारण उन्हें बैन भी किया जा सकता है। सहवाग ने आगे कहा धोनी के बॉलरों में कारनामे से बिल्कुल खुश नजर नहीं आ रहे थे। क्योंकि वह पहले भी कह चुके हैं कि नो और वाइड बॉल पर हमे कंट्रोल करना होगा।
सहवाग ने आगे कहा- चेन्नई को आरसीबी के खिलाफ एक ओवर एक्स्ट्रा करना पड़ गया। इतने बड़े टूर्नामेंट में ऐसी स्थिति नहीं आनी चाहिए की धोनी को बैन करना पड़ जाए। मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि सीएसके की गेंदबाजी कमजोर है। उन्हें इस डिपार्टमेंट में काम करने की जरूरत है। लेकिन इसमें धोनी क्या कर सकते हैं। उनके पास जो उपलब्ध है, उसी का इस्तेमाल कर सकते हैं। गेंदबाजों को ज्यादा मेहनत करना होगा, ज्यादा प्रैक्टिस करनी होगी, ज्यादा सटीक गेंद डालना होगा, तभी जाकर यह समस्या खत्म होगी। नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब धोनी को इन गेंदबाजों के कारण आईपीएल से बैन कर दिया जाए।
यह भी पढ़ें : चेन्नई और लखनऊ के मैच में हुआ बदलाव, अब 4 मई के बजाय इतने दिन पहले होगा मुकाबला
यह बात तो बिल्कुल सही है कि चेन्नई की बल्लेबाजी ज्यादा मजबूत है और गेंदबाजी कमजोर। चेन्नई 20 और में कितना ही बड़ा स्कोर खड़ा कर ले, लेकिन जब उन्हें इसको डिफेंड करना होता है तो उन्हें काफी दिक्कतें आती है। क्योंकि सभी गेंदबाज लाइन लेंथ से भटक कर गेंदबाज़ी करते हैं। जिस पर चौके/छक्के तो लगते ही हैं और खूब एक्स्ट्रा रन भी इनके द्वारा दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें : सैमसन ने बता दिया हेटमायर को सबसे ज्यादा क्या पसंद है
Published on:
18 Apr 2023 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
