29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CSK vs GT: विजयी अभियान को जारी रखने उतरेंगे गिल-गायकवाड़, जानें कैसी होगी दोनों की प्लेइंग 11

CSK vs GT Probable Playing 11: आईपीएल 2024 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच होगा। शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ दोनों ही कप्‍तान अपने विजयी अभियान को जारी रखने के इरादे से उतरेंगे। मैच से पहले जानते हैं कि दोनों की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है?

less than 1 minute read
Google source verification
csk_vs_gt_probable_playing_11.jpg

CSK vs GT Probable Playing 11: आईपीएल 2024 में आज 26 मार्च को चेपॉका में शाम 7.30 से चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने अपने पहले मैच में जहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 रन से करीबी जीत दर्ज की थी। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्‍व वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने अपने पहले मैच में आरसीबी को 6 विकेट से हराया था। जीत के रथ पर सवार दोनों टीमों के बीच आज कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस अहम मैच से पहले जानते हैं कि दोनों की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है?


आज का मुकाबला चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के होम ग्राउंड चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाना है। सीएसके ने इसी मैदान पर आरसीबी को हराया था। ऐसे में गुजरात टाइटंस के लिए यहां सीएसके से पार पाना आसान नहीं होगा। ऐसे में शुभमन गिल अपनी मजबूत प्‍लेइंग इलेवन के साथ इस मैदान पर उतरना चाहेंगे।

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की संभावित प्‍लेइंग 11

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्षणा और तुषार देशपांडे। (इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर- मुस्तफिजुर रहीम)

यह भी पढ़ें :चेपॉक में आज बल्लेबाज या गेंदबाज किसका रहेगा बोलबाला, जानें पिच का हाल

गुजरात टाइटंस की संभावित प्‍लेइंग 11

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साईं किशोर, स्पेंसर जॉनसन। (इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर- मोहित शर्मा)

यह भी पढ़ें : CSK vs GT: चेन्नई और गुजरात की भिड़ंत आज, आंकड़ों से जानें कौन पड़ेगा भारी?

Story Loader